Irfan Pathan : आईपीएल 2024 में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान हार्दिक पांड्या बहुत ही साधारण प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है। जो भारतीय टीम के दृष्टिकोण से सही नहीं है,2 जून से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप 2024 में इन दोनों खिलाड़ियों से टीम इंडिया को बड़ी उम्मीदें हैं। आईपीएल 2024 में इन दोनों खिलाड़ियों के लगातार फ्लॉप शो को देखते हुए टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बड़ी टिप्पणी की है। जिसको लेकर फैंस के बीच खूब बातचीत हो रही है।
रोहित-हार्दिक के फार्म पर Irfan Pathan ने कही बड़ी बात
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 11 मई को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (Mumbai Indians) के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन बहुत खराब रहा। रोहित शर्मा के बल्ले से पिछले 5-6 पारियों में रन नहीं निकले है। वहीं आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाएं है।
उनके खराब प्रदर्शन को देखने के बाद टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा की,,”हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा का फार्म मुंबई और इंडियंस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। आप आशा कर रहे है की वह जल्द ही फार्म में लौटे।”
टी20 विश्व कप में टीम इंडिया को इनसे बड़ी उम्मीद
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय फैंस को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार ऑलराउंडर तथा टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से बड़े प्रदर्शन की बड़ी उम्मीद है। हालांकि आईपीएल 2024 में उन दोनों खिलाड़ियों क लगातार फ्लॉप होने भारतीय टीम के लिहाज से बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। इसी वजह से पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर चिंता जाहीर की है।
पिछले साल भारत में खेले गए विश्व कप 2023 में भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद से फैंस यह उम्मीद कर रहे है की वेस्टइंडीज एवं संयुक्त राज्य अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम खिताब पर कब्जा जमाएगी और आईसीसी खिताब जीतने के लंबे इंतजार को समाप्त करेगी।
यह भी पढ़ें : ऑरेंज कैप के लिए विराट के आसपास भी नहीं कोई बल्लेबाज, तो जसप्रीत बुमराह ने फिर पर्पल कैप पर मारा हाथ