'Lord' Shardul Thakur Scored A Century While Playing At Number 9

Shardul Thakur : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) जब एक बार फॉर्म में आ जाते हैं, तो फिर चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी दोनों में ही वह तहलका मचाने की काबिलियत रखते हैं, तभी तो उन्हें लॉर्ड शार्दुल कहां जाता है. आज हम शार्दुल ठाकुर की ऐसी ही एक तूफानी पारी की बात कर रहे हैं जो उन्होंने रणजी ट्रॉफी में खेला जिसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी.

इस मुकाबले में शार्दुल ने विरोधी खिलाड़ियों को अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से ही कडी़ टक्कर देने का काम किया जहां पूरी तरह से इस मुकाबले में शार्दुल (Shardul Thakur) ने अपना दबदबा कायम रखा.

Shardul Thakur: नवे नंबर पर ठोकी सेंचुरी

Shardul Thakur

किसी भी खिलाड़ी के लिए नवे नंबर पर बल्लेबाजी करना और एक बेहतरीन पारी खेलना यह बहुत मुश्किल होता है. खासकर तब जब उनकी टीम टॉप ऑर्डर से लेकर ऑर्डर में कुछ खास नहीं कर पाई हो. रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) अपनी टीम मुंबई के लिए कुछ ऐसा ही कमाल करते नजर आए. जब पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे जैसी खिलाड़ी के होने के बावजूद यह टीम कुछ खास नहीं कर पाई

तब नवे नंबर पर उतरे शार्दुल ठाकुर ने 105 गेंद का सामना करते हुए 109 रन की तूफानी पारी खेली, जिस दौरान उन्होंने 13 चौके और चार छक्के लगाए. शार्दुल ने अपनी पारी के दौरान 103.80 के स्ट्राइक रेट से तमिलनाडु के गेंदबाजों की हवा टाइट कर दी. इसके बाद तनुष कोटियन ने बाकी की बची कसर निकाल और 89 रन की नाबाद पारी खेली जिस कारण इस मुकाबले में तमिलनाडु की टीम ने मुश्किल स्थिति को पार करते हुए एक मजबूत लक्ष्य बनाया.

लॉर्ड शार्दुल का बल्ला बना काल

Shardul Thakur

इस मुकाबले की अगर बात करें तो शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 109 रन की तूफानी पारी खेलने के साथ ही गेंदबाजी में भी दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. बल्लेबाजी के दौरान शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का बल्ला जमकर आग उगल रहा था. इस मैच में तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 और 162 रन बनाएं, जहां मुंबई ने 368 रन बनाए.

नतीजा यह हुआ कि शार्दुल ठाकुर की टीम मुंबई ने 70 रन और पहले इनिंग से इस मुकाबले को जीत लिया. शार्दुल ने जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी से कहर मचाया. उसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने हर किसी को अपना मुरीद बना दिया. इस मैच में उन्होंने अपनी टीम मुंबई को रणजी के दूसरे सेमीफाइनल मैच में जीत दिलाते हुए फाइनल में एंट्री करवाई.

Read Also: ड्रीम 11 से 3 करोड़ जीता 46 साल का दयाराम, 5 हजार से शुरू किया सफर, IPL 2025 को बताया वरदान