Love-Is-Blossoming-Between-Kavya-Maran-And-26-Year-Old-Cricketer-There-Is-Talk-Of-Both-Of-Them-Dating-In-Ipl-2025

Kavya Maran: आईपीएल 2025 में 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से हो चुका है। जिसकी दीवानगी हर किसी के सिर चढ़कर बोल रही है। इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन भी सुर्खियों में आ गई हैं। ब्यूटी विद ब्रेन के लिए जानी जाने वाली काव्या के अफेयर के चर्चे भी खूब होते हैं।

उनका नाम आए दिन किसी ना किसी खिलाड़ी के साथ जोड़ा जाता है। इस बीच काव्या मारन (Kavya Maran) की पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक अपडेट सामने आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह एक क्रिकेटर को डेट कर रही हैं।

Kavya Maran कर रही इस क्रिकेटर को डेट

Kavya Maran
Kavya Maran

सनराइजर्स हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) आईपीएल के दिनों में खूब चर्चा में रहती है। उनके फैंस जानने को बेताब रहते हैं कि वो किसे डेट कर रही है। कई बार उनके अफेयर की खबरों को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हो चुका है। उनका नाम उमरान मलिक, अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत के साथ भी जुड़ चुका है।

इस बीच एक बार फिर से फैंस के बीच उनके अफेयर की चर्चा तेज हो गई है। बता दें कि कई रिपोर्ट्स मे ये दावा किया जा रहा है वह ईशान किशन को डेट कर रही हैं जिसका सबूत भी आईपीएल 2025 में मिल चुका है।

Kavya Maran को इस क्रिकेटर ने दिया फ्लाइंग किस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cric_india11 (@cric_india145) 

हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स की टीम की धज्जियां उड़ाते हुए 45 गेंदों पर शानदार शतक जड़ नाबाद 106 रन बनाए। यह उनका आईपीएल का पहला शतक है। इस शतक के दौरान जश्न मनाते हुए इशान ने स्टेंड्स की ओर फ्लाइंग किस भेजा। अब ये फ्लाइंग किस ड्रेसिंग रूम में मौजूद खिलाड़ियों के लिए था स्टेडियम में बैठे फैंस के लिए, ये कहना मुश्किल है।

लेकिन इसके बाद काव्या मारन (Kavya Maran) ईशान किशन पर प्यार लुटाती दिखीं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करके ये दावा किया जा रहा था कि यह किस टीम की मालकिन काव्या मारने के लिए था।

48 घंटे के अंदर शतक से चूके 3 खिलाड़ी, तीनों ने नाबाद 97 रन बनाकर टीम को दिलाई जीत, लिस्ट में श्रेयस अय्यर शामिल

क्रिकेटर पर प्यार लुटाती दिखीं Kavya Maran

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ईशान किशन ने शतक जड़ने के बाद जोरदार जश्न मनाया। उसके बाद उन्होंने स्टैंड की तरफ देखते हुए फ्लाइंग किस दिया। जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की मालिकन काव्या मारन (Kavya Maran) ने थम्स अप किया और ईशान किशन की शानदार पारी की सराहना की। जिसे देखकर फैंस का कहना है कि दोनों के बीच जरूर कुछ ना कुछ चल रहा है। हालांकि मैच के बाद ईशान किशन ने खुलासा किया कि “यह फ्लाइंग किस उनके प्रियजनों के लिए था जो स्टैंड्स से खेल देख रहे थे, जिन्होंने पिछले साल कठिन समय में मेरा साथ दिया था।

मैं कभी भी बुरे पलों के बारे में नहीं सोचता था। मैं इस बात पर ध्यान केंद्रित करता था कि मुझे क्या करना है। मैंने नेगेटिविटी से छुटकारा पा लिया। मुझे लगा कि आईपीएल आ रहा है, मुझे कुछ अच्छे गेंदबाजों का सामना करना है, मैं बस अपनी मेहनत कर रा था।”

ये भी पढ़ें: शादी के बाद TV एक्ट्रेस की जिंदगी में आया तूफान, पति के सामने बोलीं – ‘मैं भी वर्जिन नहीं हूं