गीत हुई सबसे पराई
यह सीरियल रोमांस और फैमिली ड्रामा से भरपूर था. इसकी कहानी की बात करें तो इसमें एक लड़की की कहानी दिखाई गई है, जो प्यारी और मजाकिया होती है. जहां वो एक बार मान सिंह खुराना से मिलती है और उससे प्यार हो जाता है लेकिन गीत को डर है कि वह उसको अकेला न छोड़ दे, कहानी के लास्ट में वह अपने प्यार का इजहार करती है. इस शो में दोनों ने कई रोमांटिक सीन शेयर किए थे.