Team India : भारतीय टीम के खिलाड़ी ना सिर्फ मैदान पर कमाल करते हैं बल्कि मैदान के बाहर भी उनकी निजी जीवन हमेशा सुर्खियों में रहती है। भारतीय टीम के कई होनहार खिलाड़ियों ने अपनी पसंद की लड़की के साथ में शादी की है। हाल ही में एक ऐसे ही भारतीय खिलाड़ी की लव स्टोरी वायरल हो रही है जिसकी प्रेम कहानी बहुत ही रोमांचक रही है। आपको बता दे कि इस खिलाड़ी का महेंद्र सिंह धोनी के साथ बहुत खास संबंध रहा है और वह अपनी ही पड़ोसन को दिल दे बैठे थे। आइए आपको मिलाते हैं उस भारतीय खिलाड़ी से जिसने पहले अपनी पड़ोसन को दिल दे दिया और उसके बाद उन्हीं के साथ उन्होंने आगे चलकर शादी की।
पीयूष चावला ने की है अपने पड़ोसन से शादी
पीयूष चावला इन दिनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर आईपीएल की तैयारियों में लगे हुए हैं। हाल ही में इस खिलाड़ी की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आपको बता दें कि साल 2013 में पीयूष चावला ने अनुभूति चौधरी के साथ में शादी की थी। लेकिन शादी के पहले ही इन दोनों की मुलाकात कई मौकों पर हो चुकी थी। इन दोनों का घर आमने सामने ही था जिसकी वजह से बचपन से ही पीयूष चावला (Piyush Chawla) का उनके घर पर आना जाना था।

पीयूष चावला की लव स्टोरी आ रही है लोगों को बेहद पसंद
पीयूष चावला (Piyush Chawla)की खूबसूरत लव स्टोरी को हाल ही में जिस किसी ने भी सुना है तब सभी लोग उसे बेहद पसंद कर रहे हैं। एक दूसरे के पड़ोसी होने की वजह से कई मौकों पर दोनों एक दूसरे के साथ शादी के पहले घूमने भी जा चुके थे। एक दूसरे के साथ शादी करने के पहले कई सालों तक इन दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था। एक दूसरे को पूरी तरह से समझने के बाद साल 2013 में इन दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी की। आज शादी के 10 साल बाद यह दोनों एक दूसरे का साथ हर कदम पर निभाते नजर आ रहे है।
पीयूष चावला ने भारत के लिए किया है कमाल का प्रदर्शन

पीयूष चावला (Piyush Chawla)ने भले ही भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। पीयूष चावला ने भारतीय टीम के लिए 7 टी20 और 3 टेस्ट मुकाबले खेले हैं वही एकदिवसीय मुकाबलों में वह 25 पर भारत की अगुवाई कर चुके हैं। 3 टेस्ट मुकाबलों में पीयूष चावला के नाम पर 7 विकेट है। वही 7 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 4 विकेट लिए हैं। 25 एक दिवसीय मुकाबले में पीयूष चावला के नाम पर 32 विकेट दर्ज है।
ये भी पढ़िये : ईशान या संजू ? कौन सा खिलाड़ी लेगा वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया में ऋषभ पंत की जगह, रोहित शर्मा ने खुद किया खुलासा