Lsg Did Not Give The Full Amount Of 27 Crores To Rishabh Pant, He Will Get Only This Much Money

Rishabh Pant: आईपीएल 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा नीलामी हो चुकी है। इस नीलामी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। आपको बता दें, लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा है। लेकिन पंत को आईपीएल सैलरी के रूप में पूरे 27 करोड़ रुपये नहीं मिलेंगे। तो आइए जानते है आखिर क्यों पंत को नहीं मिलेंगे पूरे 27 करोड़….

Rishabh Pant को क्यों नहीं मिलेंगे 27 करोड़?

Rishabh Pant
Rishabh Pant

दअरसल, 27 करोड़ रूपये में बिकने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की सैलरी का एक बड़ा हिस्सा टैक्स के रूप में कट जाएगा। तमाम रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत को टैक्स के रूप में 8.1 करोड़ रुपये सरकार को देने पड़ेंगे, जिसके बाद उन्हें 27 करोड़ रूपये की रकम में से 18.9 करोड़ रुपये ही आईपीएल सैलरी के रूप में मिलेंगे। पंत की लखनऊ में एंट्री के बाद से ही ऐसा माना जा रहा है कि वे आईपीएल 2025 में लखनऊ को ट्रॉफी दिला सकते हैं।

इस फ्रेंचाइजी का रह चुके है हिस्सा

Rishabh Pant
Rishabh Pant

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बीते आठ साल से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। एक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को 2016 में अपने साथ जोड़ने के बाद दिल्ली फ्रैंचाइजी ने कप्तान तक का ओहदा दिया। मगर 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रीलिज करके सबको चौंका दिया। 2021 में श्रेयस अय्यर के इंजर्ड होने के चलते टीम की कप्तानी मिली। जानलेवा एक्सीडेंट के बाद 2023 का सीजन नहीं खेल पाए तो 2024 में दमदार वापसी करते हुए तीन अर्धशतक के साथ 446 रन ठोक दिए।

Rishabh Pant आईपीएल करियर

Rishabh Pant
Rishabh Pant

पंत के आईपीएल करियर की बात करें तो वह अब तक अपने इस टूर्नामेंट में 111 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 110 पारियों में उन्होंने 35.31 की औसत और 148.93 के स्ट्राइक रेट से 3284 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें हाई स्कोर 128* रनों का रहा है। पंत ने 2016 में आईपीएल डेब्यू किया था। वह 2016 से 2024 तक सिर्फ एक टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले। अब ऐसा पहली बार होगा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के जरिए दूसरी टीम के लिए आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे।

IPL 2025: अर्श से फर्श पर आ गया इन 3 खिलाड़ियों करियर, दो वक्त की रोटी के भी पड़ गए लाले

"