KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन काफी दिलचस्प होने वाला है। बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन के लिए कड़े नियम जारी किए हैं, जिसके चलते लगभग सभी टीमों के बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। लखनऊ सुपर जाइंट्स के वर्तमान कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के करियर में भी आने वाले समय में काफी चेंजेस दिखाई देने की संभावना है। वे एलएसजी का साथ छोड़ एक अन्य फ्रेंचाइजी में शामिल हो सकते हैं।
RCB में नहीं जाएंगे KL Rahul

पिछले कुछ हफ्तों से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल हो सकते हैं। उनके अंदर वे सभी खूबियां हैं, जिसकी आरसीबी को तलाश है। राहुल ओपनिंग, कप्तानी और विकेटकीपिंग की जरूरतें पूरी कर सकते हैं। मगर अब बताया जा रहा है कि राहुल बेंगलुरु नहीं बल्कि एक अन्य फ्रेंचाइजी में शामिल होने की तैयारियों में हैं।
यह भी पढ़ें: सलमान खान की मौत से इन 2 एक्टर के कलेजे को पड़ जाएगी ठंडक, सपने में भी देख रहे हैं भाईजान का जनाज़ा
इस टीम में शामिल होंगे KL Rahul

32 साल के केएल राहुल को अपने खेमे में शामिल करने के लिए मुंबई इंडियंस भी पूरी कोशिश करेगी। रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच हुए कप्तानी विवाद के बाद फ्रेंचाइजी एक नई शुरुआत की कोशिश करेगी, जिसके तहत राहुल को टीम की अगुवाई सौंपी जा सकती है।
इसके अलावा राहुल सलामी बल्लेबाज की भूमिका भी निभा सकते हैं। अगर मुंबई रोहित शर्मा को रिलीज करती है, तो केएल राहुल और ईशान किशन नीली जर्सी वाली टीम के लिए पारी का आगाज कर सकते हैं।
LSG का साथ छोड़ेंगे KL Rahul

गौरतलब है कि केएल राहुल आईपीएल 2022 से लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी कर रहे हैं। मगर पिछले सीजन मैदान पर कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसके बाद राहुल का लखनऊ को छोड़ना तय माना जा रहा है। दरअसल, एक एक मैच के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका बीच स्टेडियम में केएल राहुल को फटकार लगाते हुए दिखाई दिए थे। इस घटना की कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स समेत फैंस ने काफी आलोचना की थी।
यह भी पढ़ें: ये 5 जगह जहां आज भी जिंदा हैं रतन टाटा, मरने के बाद भी धरती के इस कोने में बसी है आत्मा