Lsg Team Management Bent On Removing Kl Rahul From Captaincy After Shameful Defeat To Srh
LSG team management bent on removing KL Rahul from captaincy after shameful defeat to SRH

KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग के जारी सीजन में बुधवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH) के खिलाफ 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 165/4 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसे हैदराबाद ने बिना विकेट गंवाएं 9.4 ओवर में ही चेस कर डाला।

इस हार से लखनऊ सुपर जाइंट्स का मैनेजमेंट बेहद निराश है। माना जा रहा है कि वे अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को रिलीज़ करने का मन बना चुके हैं। इतना ही नहीं वे चाहते हैं कि इस सीजन शेष मुकाबलों में भी राहुल टीम की कप्तानी न करें।

रिलीज़ किए जाएंगे KL Rahul

Kl Rahul
Kl Rahul

दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स प्लेऑफ में पहुंचने के लिए किस्मत के भरोसे बैठ गई है। टीम के मालिक संजीव गोयनका भी बुधवार को टीम के प्रदर्शन से नाखुश दिखाई दिए और मैच समाप्त होने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) को फटकार लगाते हुए नजर आए।

गौरतलब है कि केएल राहुल ने को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 2022 के ऑक्शन से पहले ही 17 करोड़ रुपये में साइन कर लिया था। मगर अब दावा किया जा रहा है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी अपने वर्तमान कप्तान को रिलीज़ कर देगी।

यह भी पढ़ें : अभिषेक शर्मा की तारीफ कर इस दिग्गज खिलाड़ी ने केएल राहुल के जख्मों पर छिड़का नमक, बोले – ‘तुम्हारा टाइम आने वाला है..’ 

आईपीएल 2024 में भी कप्तानी नहीं करेंगे KL Rahul

Kl Rahul
Kl Rahul

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फ्रेंचाइजी द्वारा ऐसा माहौल बनाया जा रहा है, जिससे केएल राहुल खुद ही कप्तानी छोड़ दें। लखनऊ के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए बताया,

“दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगले मैच से पहले पांच दिन का ब्रेक है। फिलहाल, कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन यह समझा जाता है कि अगर राहुल शेष दो मैचों के लिए अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाते हैं, तो प्रबंधन को कोई आपत्ति नहीं होगी।”

ऐसा रहा है KL Rahul का प्रदर्शन

Lucknow Super Gaints
Lucknow Super Gaints

आईपीएल 2024 में केएल राहुल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 12 मैचों में 38.33 की औसत और 136.09 के स्ट्राइक रेट से 460 रन बनाए हैं। राहुल (KL Rahul) को अपने स्ट्रीक रेट के चलते काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। मगर उनकी कप्तानी भी इस सीजन काफी औसत रही है। लखनऊ ने 12 मैचों में से 6 जीते हैं, जबकि 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अब प्लेऑफ में जाने के लिए उन्हें शेष दोनों मैच जीतने होंगे और साथ ही अन्य टीमों के परिणामों पर भी नर्भर रहना होगा।

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या! घटिया हरकत बनी वजह, जानकर आप भी करेंगे अफसोस

"