LSG vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग के जारी सीजन का 40वां मुकाबला मंगलवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच खेला गया। लखनऊ के होम ग्राउंड में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने पहले गेंदबाजी चुनी और उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ।
एलएसजी 20 ओवर में महज 159/6 रन बना पाई, जिसे अक्षर पटेल एंड कम्पनी ने महज 17.5 ओवर में ही आसानी से चेज कर लिया। इस हार के साथ ही लखनऊ के लिए प्लेऑफ तक पहुंचने का सफर मुश्किल हो गया है। आइये आपको इस मुकाबले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
LSG vs DC: आसानी से जीती दिल्ली

लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 159 रन बनाए, जो हालातों के हिसाब से काफी कम नजर आ रहे थे। अंत में यह सच साबित भी हुआ। दिल्ली कैपिटल्स ने महज 2 विकेट के नुकसान पर 13 गेंद शेष रहते यह टारगेट चेज कर डाला। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को पहला झटका करुण नायर के रूप में लगा, जो 9 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए।
मगर इसके बाद अभिषेक पोरेल और केएल राहुल के बीच शानदार साझेदारी हुई और उन्होंने अपनी टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। हालांकि, अभिषेक अपना अर्धशतक पूरा करते ही आउट हो गए। उन्होंने 36 गेंदों में 51 रन बनाए।
अभिषेक के बाद मैदान पर उतरे कप्तान अक्षर पटेल और उन्होंने केएल राहुल के साथ 56 रन की मैच विनिंग साझेदारी की। राहुल ने 42 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए, जबकि अक्षर के बल्ले से महज 20 गेंदों में 34 रन निकले। यह इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की 8 मैचों में छठी जीत है।
LSG vs DC: सस्ते में ढ़ेर हुई लखनऊ
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की थी। एडेन मारक्रम और मिचेल मार्श के बीच पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी हुई। मगर मारक्रम के आउट होते ही लखनऊ की पारी बिखरने लगी। वे 33 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद निकोलस पूरन और अब्दुल समद दोनों सस्ते में पवेलियन लौट गए। पूरन का शिकार मिचेल स्टार्क ने, जबकि समद को मुकेश कुमार ने चलता किया। आयुष बडोनी ने जरूर 12 गेंदों में 36 रन की तेज पारी खेली। मगर डेविड मिलर कुछ खास नहीं कर पाए। वे 15 गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, ऋषभ पंत पारी की आखिरी 2 गेंद खेलने मैदान पर उतरे, जिनमें वे एक भी रन नहीं बना पाए।
दिल्ली की तरफ से मुकेश कुमार से सबसे अधिक 4 विकेट झटके। उनके अलावा मिचेल स्टार्क और दुष्मंता चमीरा के हाथ 1 – 1 सफलता लगी।
Also Read: 2 साल बैन होने के बावजूद नहीं सुधरी यह IPL टीम, मैच फिक्स करके हार रही है सभी मुकाबले