LSG vs DC: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच आईपीएल 2025 (IPL 2025) के तहत खेले गए मुकाबले में सभी की नजरें एक स्टार खिलाड़ी पर टिकी थीं, लेकिन उनका प्रदर्शन एक बार फिर उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।
इस खिलाड़ी से विस्फोटक पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यह खिलाड़ी प्रति मैच कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये ले रहा है, लेकिन उनके बल्ले की खामोशी ने टीम के लिए चिंता बढ़ा दी है।
DC के खिलाफ फ्लॉप हुआ यह दिग्गज
यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत हैं। LSG बनाम DC (LSG vs DC) मुकाबले में पंत से एक धमाकेदार पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह बड़ी नाकामी के साथ लौटे और केवल 1 रन बनाकर आउट हुए।
LSG के फैंस को उम्मीद थी कि पंत अपनी पुरानी लय में नजर आएंगे, लेकिन उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही। चोट से वापसी करने के बाद भी पंत लय में नहीं दिख रहे, और कप्तानी के साथ-साथ उनकी बल्लेबाजी भी दबाव में नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें-खत्म हुआ भारत के शोएब अख्तर का करियर, वापसी से पहले ही फिर से चोटिल हुआ तेज गेंदबाज
LSG vs DC मुकाबले के बाद पंत पर उठे सवाल
LSG ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, यानी हर मैच के लिए वह करीब 2 करोड़ रुपये ले रहे हैं। लेकिन LSG बनाम DC (LSG vs DC) मुकाबले में उनके फ्लॉप प्रदर्शन के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या वह इस कीमत के लायक हैं?
LSG के लिए बढ़ी मुश्किलें
LSG बनाम DC (LSG vs DC) मैच में ऋषभ पंत की विफलता टीम के लिए बड़ी चिंता बन सकती है। DC के खिलाफ यह मैच उनके लिए खुद को साबित करने का मौका था, लेकिन वह पूरी तरह नाकाम रहे। अगर पंत का यही प्रदर्शन जारी रहा, तो LSG के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो सकती है।
अब देखने वाली बात होगी कि क्या इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के आने वाले मैचों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी 27 करोड़ की कीमत को सही ठहराते हैं या फिर LSG की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं।
यह भी पढ़ें-“मैं यह अवॉर्ड..” जीत के हीरो आशुतोष शर्मा ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद, इस दिग्गज को समर्पित किया अवॉर्ड