Ben Stokes: इंग्लैंड और न्यूज़ीलैण्ड के बीच में लॉर्ड्स के मैदान पर पहले टेस्ट मैच खेला जा रहा था. इस टेस्ट में भले ही इंग्लैंड को जीत मिली लेकिन मैच में पूरा ड्रामा भी देखने को मिला. दूसरी पारी में 277 रन का टारगेट प्राप्त करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत काफी खराब रही और सिर्फ 69 के स्कोर पर उनके 4 विकेट गिर गये. टीम को जीत दिलवाने के लिए फिर नए कप्तान बेन स्टोक्स मैदान पर उतरे. स्टोक्स (Ben Stokes) आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं और इसी दिन किस्मत ने उनका जबरदस्त साथ दिया.
आउट होने के बाद वापस बुलाया Ben Stokes को
जन्मदिन के दिन स्टोक्स को न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme) की ओर से एक खास तोहफा मिला. ग्रैंडहोम ने लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन स्टोक्स को एक नो बॉल पर आउट किया. इंग्लैंड की दूसरी पारी के 27वें ओवर की चौथी गेंद पर ग्रैंडहोम ने स्टोक्स को बोल्ड कर दिया था, लेकिन गेंदबाज का पैर लाइन से बाहर होने की वजह से अंपायर ने गेंद को नो बॉल करार दे दिया.
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने खुद को आउट समझकर पवेलियन की तरफ चल दिए लेकिन उनको अंपायर ने वापस बुलाया. वापस बुलाने का संकेत देते हुए जब बेन को वापस बुलाया तब बर्थडे बॉय बेन स्टोक्स की ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. बेन वापस से क्रीज़ पर वापस आ गये. ग्रैंडहोम का ओवर स्टेप करना उनकी टीम को भारी पड़ी क्योंकि फिर इंग्लिश कप्तान ने अर्धशतक जड़ दिया.
सोशल मीडिया पर विडियो हुई ट्रेंड
A huge reprieve. Yet more drama in this Test match…
Scorecard/Clips: https://t.co/w7vTpJwrLP
🏴 #ENGvNZ 🇳🇿 pic.twitter.com/3lIZFxF3aa
— England Cricket (@englandcricket) June 4, 2022
Ben Stokes chopps onto his stumps but Colin de Grandhomme overstepped and its a no ball
Perfect birthday gift for Ben Stokes from Colin de Grandhomme #ENGvNZpic.twitter.com/h7BJzsGWZo
— 🅒🅡🅘︎🅒︎🄲🅁🄰🅉🅈𝗠𝗥𝗜𝗚𝗨™ 🇮🇳❤️ (@MSDianMrigu) June 4, 2022
A birthday gift for Ben Stokes by Collin De Grandhomme. pic.twitter.com/kfv80piznq
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 4, 2022
A birthday gift for Ben Stokes by Collin De Grandhomme. pic.twitter.com/Mc2aKV0frT
— suryadhfm #Rohitsharma🥵 (@Suryadhfm16) June 4, 2022
A birthday gift for Ben Stokes by Collin De Grandhomme. pic.twitter.com/Mc2aKV0frT
— suryadhfm #Rohitsharma🥵 (@Suryadhfm16) June 4, 2022
That’s a nice birthday present from de Grandhomme to Stokesy, cheeky no ball 😎🏴🦁#ENGvsNZ
— Ben Stokes’s Barmy Army (@TheBarmyArmy) June 4, 2022
पहले टेस्ट में मिली इंग्लैंड को जीत
It's been a while. That winning feeling 🙌
Scorecard/Videos: https://t.co/2eIlq7VxCU
🏴 #ENGvNZ 🇳🇿 pic.twitter.com/BFZKSnqpl4
— England Cricket (@englandcricket) June 5, 2022
इंग्लैंड और न्यूज़ीलैण्ड के बीच खत्म हुए पहले टेस्ट की बात करे तो मैच में पहली पारियों में गेंदबाजों का ही बोलबाला देखने को मिला. मैच के पहले दिन न्यूज़ीलैण्ड की टीम सिर्फ 132 रन पर सिमट गयी जिसमें जेम्स एंडरसन और मैटी पॉट्स का अहम् योगदान था. इसके चलते इंग्लैंड की टीम पहली पारी में बढ़त के इरादे से उतरी लेकिन न्यूज़ीलैण्ड की बोलिंग के आगे घुटने टेकते हुए वो भी सिर्फ 141 रन पर सिमट गयी.
दूसरी पारी में न्यूज़ीलैण्ड ने डेरिल मिशेल के शतक और टॉम ब्लूनडल के 96 रनों की पारियों की वजह से 285 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसको इंग्लैंड ने 5 विकेट शेष रहते हुए प्राप्त कर लिया. इस पारी में जो रूट ने शानदार शतक जमाया तथा बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 54 रन की पारी खेली.