Luck Favors Bcci Before T20 World Cup
Luck favors BCCI before T20 World Cup

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। वे आईपीएल 2024 के बाद सीधे अमेरिका पहुंचेंगे, जहां उन्हें अपना मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है।

भारतीय खिलाड़ियों को अमेरिका पहुंचना भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लिए काफी जटिल है, क्योंकि कुछ खिलाड़ी आईपीएल प्लेऑफ खेल रहे हैं, जबकि कुछ टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। हालांकि, भाग्य से बीसीसीआई की इस बड़ी परेशानी को दूर कर दिया है।

एक साथ अमेरिका के लिए रवाना होंगे भारतीय खिलाड़ी

Team India
Team India

दरअसल, आईपीएल 2024 का फाइनल कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 26 मई को खेला जाएगा। दोनों ही फ़िनलिस्ट के खेमो में से कोई भी खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय स्क्वाड का हिस्सा नहीं है। ऐसे में बीसीसीआई अब पूरी टीम को एक साथ अमेरिका भेज सकती है।

इससे पहले योजना थी कि खिलाड़ियों को दो बच में अमेरिका रवाना किया जाएगा। जो खिलाड़ी फाइनल खेलेंगे उन्हें 27 मई की फ्लाइट से भेजा जाता, जबकि शेष खिलाड़ी 25 मई को ही टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए निकल जाते हैं। मगर अब सभी खिलाड़ी एक साथ यात्रा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने इंग्लैंड में लहराया परचम, मास्टर ब्लास्टर ने खुद ट्वीट करके साझा की जानकारी 

T20 World Cup 2024 के लिए ऐसा है भारत का कार्यक्रम

Team India
Team India

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप A में है, जिसमें उनके साथ चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान, कनाडा और सह-मेजबान अमेरिका भी है। टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 9 जून को वे पाकिस्तान से भिड़ेंगे, जबकि 12 जून को उनका सामने यूएसए और 15 जून को कनाडा से होगा। वहीं, ग्रुप में टॉप 2 पर रहने वाली टीमें सुपर 8 चरण में जगह बनाएंगी।

T20 World Cup 2024 के लिए चयनित भारतीय स्क्वाड –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद।

यह भी पढ़ें : RCB फैंस ने की दीपक चाहर की बहन के साथ बदतमीजी! सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया अपना खौफनाक अनुभव

"