भारतीय क्रिकेट टीम के धमाकेदार टी20 बल्लेबाज सुर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को खास सम्मान से नवाजा गया है। सूर्या को विजडन क्रिकेटर्स अल्मनैक के वर्ष 2023 संस्करण में लीडिंग टी20 क्रिकेटर ऑफ ईयर के तौर पर सम्मानित किया गया है। भारत के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 30 साल की उम्र में 2021 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार डेब्यू किया। सूर्या ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में पहली बॉल, जिसको जोफ्रा आर्चर ने फेंका था उस पर सीधे ही छक्का लगाया है, दरअसल यह एक बाउंसर बॉल भी थी।
नंबर वन टी20 बल्लेबाज को मिला अवॉर्ड

आपको बताते चलें कि सुर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) समय आईसीसी टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बल्लेबाज रैंकिंग में भी पहले नंबर पर मौजूद हैं। वहीं अब उनको शानदार प्रदर्शन के चलते विजडन क्रिकेटर्स अल्मनैक ने लीडिंग टी20 क्रिकेटर ऑफ ईयर भी चुन लिया है। भारतीय क्रिकेट के लिए भी यह गर्व का क्षण हैं, क्योंकि सूर्या ने ये सम्मान जो पाया है।
इस वक्त सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आईसीसी की टी20 रैंकिंग में 906 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर बरकरार हैं। मौजूदा दौर में उनके आसपास दुनिया का कोई भी दूसरा बल्लेबाज दिखाई नहीं दे रहा है। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान इस समय 811 अंक के साथ रैंकिंग में दूसरे और उनके हमवतन कप्तान बाबर आजम करीब 755 रेटिंग्स पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
शानदार फॉर्म भी जारी
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मार्च 2021 में अहमदाबाद में इंग्लैंड के विरुद्ध हुए मैच में मात्र 28 गेंद पर अर्धशतक लगाया था। अपने फैंस के बीच यादव SKY के नाम से मशहूर हैं। बीते साल सूर्यकुमार यादव (SKY) अंतर्राष्ट्रीय टी20 में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। इस दौरान सूर्या ने सबसे ज्यादा करीब 68 छक्के भी लगाए हैं। उनके इस बेहतरीन रिकॉर्ड के आसपास विश्व का कोई भी बैटर नहीं है। बीते वर्ष सूर्या ने टी20 में 2 शानदार शतक भी जड़े हैं और इस दौरान 9 अर्धशतक भी SKY के बल्ले से निकले हैं।