न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 श्रंखला का तीसरा मैच सोमवार (17 अप्रैल 2023) को खेला गया। इस मैच का आयोजन भी पंजाब के लाहौर के गद्दाफी स्टडियम में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज में पहली जीत प्राप्त कर ली। इस जीत के चलते सीरीज अब 2-1 पर पहुंच चुकी है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया सीरीज का तीसरा टी20 मैच बहुत ही रोमांचक था। इस मैच का परिणाम अंतिम बॉल पर निकला था।
आखरी बॉल पर 5 रन

आपको बताते चलें कि मैच अंतिम गेंद तक भी बना हुआ था। आखरी बॉल पर पकिस्तान को जीत के लिए 5 रनों की दरकार की, उस समय स्ट्राइक पर हारिस रउफ़ मौजूद थे। लेकिन, वे इस गेंद पर कोई भी बाउंड्री नहीं ले पाए और आउट भी हो गए। इस तरह से न्यूजीलैंड की टीम को पाकिस्तान (NZ vs PAK) पर सीरीज में पहली जीत मिली।
NZ vs PAK: इस मैच के हीरो रहे टॉम लेथम। मैच में टॉम लेथम ने शानदार पारी खेली। उन्होंने इस मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए लगभग 130 के स्ट्राइक रेट से 49 बॉल में 64 रन जड़ दिए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी ठोके थे। इसी मैच जीताऊ पारी के चलते न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया।
बाबर का हुआ बुरा हाल

गौरतलब है कि इस मैच में पिछले मैच के शतकवीर बाबर आजम का बहुत ही घटिया प्रदर्शन रहा। उन्होंने अपनी पारी में केवल 1 रन बनाया और उसके लिए भी 6 बॉल को जाया कर दिया। मैच में न्यूजीलैंड की टीम पहले बैटिंग करने के लिए उतरी। टीम ने शुरुआत में ही सलामी बल्लेबाज बोव्स का विकेट गंवा दिया। जिसके बाद कप्तान टॉम लेथम ने लड़खड़ाती पारी को संभाला। उनकी शानदार पारी के चलते टीम का स्कोर 163 रनों तक पहुंचा। 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेकार हुई और शुरु में ही 6 विकेट गंवा दिए। बात में इफ्तिखार ने मोर्चा संभाला लेकिन हार को नहीं टाल सके। कीवी टीम ने मैच को 4 रनों से अपने नाम किया।
इसे भी पढ़ें:- क्रिकेट के साथ कारोबार में भी नंबर 1 हैं एमएस धोनी, कपड़ों से लेकर पौधे उगाने तक का काम संभालते हैं माही