MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट की दुनिया में एक ऐसा नाम है जो इन तीनों आईपीएल में एक बार फिर से शानदार तरीके से अपना जलवा दिखाते नजर आ रहे हैं। इस खिलाड़ी की लोकप्रियता संन्यास लेने के बाद में बिल्कुल कम नहीं हुई है और आपको बता दें कि कई मौकों पर यह देखा गया है कि संन्यास लेने के बाद धोनी (MS Dhoni) ने क्रिकेट के अलावा कुछ व्यवसाय में भी अपने हाथों को आजमाया है जहां पर उन्हें अच्छी खासी सफलता प्राप्त हुई है। आइए जानते हैं धोनी के क्रिकेट के अलावा वह कौन से कारोबार हैं जिससे वह खूब मुनाफा कमाते हैं।
1. कपड़े और फुटवियर ब्रांड

2015 विश्व कप के बाद महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने साल 2016 में अपने कपड़े और फुटवियर ब्रांड को लॉन्च किया था जिसका नाम उन्होंने सेवन रखा था। फुटवियर के तो सभी मालिकाना हक उनके पास है लेकिन बाकी का हिस्सेदारी सेवन कंपनी के पास है। माही खाद्य पदार्थों और पेय पदार्थों को भी अपने ब्रांड से लांच कर चुके हैं जिससे उन्हें खूब मुनाफा हुआ है।