Luck-Of-Team-Indias-This-30-Year-Old-Player-Shone
Team India

Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है। जहां टीम ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम (Team India)  के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं। पंत को लेकर माना जा रहा है कि चोट के चलते वे इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। और उनकी जगह 30 वर्षीय इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है।

दुबई पहुंचते ही चोटिल हुए ऋषभ पंत

Team India
Team India

आपको बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ अपने मैच से पहले भारतीय टीम (Team India)  ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। इस दौरान टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत को घुटने में चोट लगी है। वे चोट की वजह से काफी परेशान दिखे।

भारत के स्क्वाड में एक भी अतिरिक्त बल्लेबाज नहीं है। पंत को ही स्क्वाड में दूसरे विकेटकीपर और एक अतिरिक्त बल्लेबाज के विकल्प के रूप में रखा गया है। अब ऐसे में अगर वो चोट के चलते बाहर होते हैं तो उनकी जगह एक अन्य बल्लेबाज को ही टीम में शामिल करना होगा।

यह भी पढ़ें: 5 मुकाबलों के बाद परमानेंट ब्रेक पर जाएंगे रोहित शर्मा, दोहरा शतक लगाकर भी नहीं हो पाएगी टीम इंडिया में वापसी

इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत

Team India
Team India

हालांकि पंत की चोट को लेकर अभी तक कोई भी अपडेट नहीं आई है। इस टूर्नामेंट से अगर पंत बाहर होते हैं, तो यह टीम के लिए बड़ा झटका होगा। अगर पंत इस टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो ऐसे में संजू सैमसन की किस्मत चमक सकती हैं। संजू भारत (Team India) की टी20 टीम का हिस्सा है। वह इन दिनों बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और विकेट के पीछे दस्तानों के साथ भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में पंत की जगह उनकी भारतीय स्क्वाड में एंट्री हो सकती है।

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के कब कब होंगे मुकाबले

Team India
Team India

भारतीय टीम (Team India) चैंपियंस ट्रॉफी में अपन पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 23 फरवरी को भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। भारत अपना तीसरा और अंतिम लीग मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ खेलेगा। आपको बता दें, टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी।

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4…. RCB का कप्तान बनते ही रजत पाटीदार में आई डीविलयर्स की आत्मा, तूफानी पारी से जीता फैंस का दिल