टी20 ब्लास्ट में ल्‍यूक राईट ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, लीग में पांच हज़ार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़

Luke Wright: इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट लीग अपने पूरे जोर शोर से खेली जा रही है. सबसे पुरानी टी20 लीग में से एक टी20 ब्लास्ट में आज इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ ल्‍यूक राईट ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वो इस टी20 लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ तो थे ही लेकिन अब 5,000 रनों का आंकड़ा छु लेने वाले वो इस लीग के पहले और एकलौते बल्लेबाज़ है. ल्‍यूक (Luke Wright) ने यह रिकॉर्ड पिछले मैच में ग्‍लेमोर्गन के खिलाफ 46 रन की पारी के दौरान बनाया.

T20 ब्लास्ट में पुरे किये 5,000 रन

Luke Wright

ल्‍यूक राईट (Luke Wright) टी20 फॉर्मेट के काफी बेहतरीन बल्लेबाज़ कहे जाते है. अपनी धाकड़ बल्लेबाज़ी के साथ ल्‍यूक गेंदबाजी करने में भी सक्षम है. टी20 ब्लास्ट में उन्होंने कई शानदार पारियाँ खेली है. 19 जून को ग्लामोर्गन के खिलाफ ल्‍यूक ने 35 गेंदों में 46 रन की पारी के दौरान उन्होंने टी20 ब्लास्ट लीग में अपनी 5 हजार रन पूरे कर लिए है. ल्‍यूक साल 2004 से इस लीग का हिस्सा है और शुरुआत से ही ससेक्स के लिए खेलते है.

टी20 ब्लास्ट में उनके प्रदर्शन की बात करे तो उन्होंने लीग में अभी तक 180 मैच खेले है. 180 मैच की 166 पारियों में उन्होंने 32.84 की औसत से 5026 रन बनाये है. इस दौरान उनके बल्ले से 528 चौके और 182 छक्के भी निकले है. ल्‍यूक राईट (Luke Wright) के नाम 5 शतक और 30 अर्धशतक भी दर्ज है.

Luke Wright का क्रिकेट करियर

Luke Wright

ल्‍यूक (Luke Wright) टी20 ब्लास्ट के अलावा इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेल चुके है. उन्होंने टीम के लिए अभी तक 50 वनडे मैच खेले है जिसमें उनके नाम दो अर्शधतकों सहित 707 रन दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने 51 टी20 मैच भी खेले है और उनमें 18.98 की औसत से उन्होंने 759 रन बनाये है. अभी तक वो 4 टी20 अर्धशतक लगा चुके है.

ल्‍यूक (Luke Wright) ने आईपीएल में भी अपना योगदान दिया है. साल 2013 में आईपीएल की टीम Pune Warriors के लिए भी खेल चुके हैं. उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच दिल्ली के खिलाफ खेला था जिसमें 23 गेंदों में 44 रनों की धुंआधार पारी खेली थी. ल्‍यूक ने आईपीएल में 7 मैच खेले हैं. जिसमें 106 रन बनाए हैं.

और पढ़िए:

टीम में जगह न मिलने पर ट्विटर पर निकली भड़ास, साउथ अफ्रीका के दिग्गज ने दी खेल पर ध्यान देने की सलाह

अपने करियर के आखिरी वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच भारतीय खिलाडी

इंडियन टीम के ये पांच खिलाडी उन्होंने वनडे क्रिकेट में बिना शतक बनाये सबसे ज्यादा रन, दिनेश कार्तिक भी है शामिल

"