मैं उसे कप्तान बनने से रोकता, ऋषभ पन्त पर दिया भारतीय दिग्गज ने ये बड़ा बयान

Rishabh Pant: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शुरुआती दो हार के बाद से ही ऋषभ पन्त इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए है. केएल राहुल की अनुपस्तिथि में ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. उनकी बल्लेबाज़ी की फॉर्म भी इस सीरीज में काफी खराब रही. इसके अलावा आईपीएल में भी वो कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए है. ऐसे में अब खराब प्रदर्शन पर टीम इंडियन के पूर्व दिग्गज खिलाडी मदन लाल ने पन्त पर एक बड़ा बयान देते हुए उन्हें कप्तानी के लिए अनफिट बताया है.

“मैं Rishabh Pant को कप्तान नहीं बनने देता”

मैं उसे कप्तान बनने से रोकता, ऋषभ पन्त पर दिया भारतीय दिग्गज ने ये बड़ा बयान

इंडिया की विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे मदनलाल ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऋषभ पन्त को कप्तानी दिए जाने के फैसले पर बड़ा बयान दिया है. उनके अनुसार पन्त (Rishabh Pant) अभी कप्तानी के लिए परिपक्व नहीं है और उन्हें कप्तानी से पहले अभी बल्लेबाज़ के तौर पर खुद को साबित करना है.

टीवी टुडे नेटवर्ट से बात करते हुए मदन लाल ने कहा,“मैं उसे (Rishabh Pant) कप्तान बनने से रोकता और इसकी अनुमति नहीं देता क्योंकि ऐसे खिलाड़ी को बाद में यह जिम्मेदारी दी जानी चाहिए. भारत का कप्तान बनना एक बड़ी बात है. वह एक युवा खिलाड़ी है. वह कहीं नहीं जा रहा है. वह जितना लंबा खेलेगा उतना मैच्योर्ड होंगे.”

मदन लाल के मुताबिक रिषभ पंत (Rishabh Pant) को करीब दो साल का समय लेना चाहिए और इसके बाद खुद को कप्तान के दावेदार के रूप में पेश करना चाहिए.

बेहतर कप्तान बनने में लगेगा समय

मैं उसे कप्तान बनने से रोकता, ऋषभ पन्त पर दिया भारतीय दिग्गज ने ये बड़ा बयान

मदन लाल ने यह भी कहा कि रिषभ पंत (Rishabh Pant) दो साल के बाद अच्छे कप्तान बन सकते हैं. उन्हें थोड़ी परिपक्वता के साथ खेलना चाहिए. उन्होंने कहा, ”अगले दो सालों में अगर वो अपनी बल्लेबाजी को अगले स्तर तक ले जाते हैं तो वह एक अच्छे कप्तान होंगे और चीजों को अच्छी तरीके से डील कर पाएंगे. वह अलग नेचर के प्लेयर हैं. एमएस धोनी कूल कप्तान थे जो बतौर कप्तान उन पर जचता था. विराट कोहली बेहतरीन बल्लेबाज थे. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि पंत (Rishabh Pant) को अपनी बल्लेबाजी का तरीका बदलना चाहिए लेकिन वह थोड़ी परिपक्वता के साथ खेलें तो यह बहुत अच्छा होगा.”

Rishabh Pant का टी20 क्रिकेट करियर

Rishabh Pant

ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) के टी20 क्रिकेट करियर की बात तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 48 टी20 मैच खेले है जिसमें उनके नाम 23.16 की औसत से 741 रन दर्ज है. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले है. अगर आईपीएल की बात करे तो उसमे उनका प्रदर्शन थोडा बेहतर नज़र आता है. अभी तक खेले गये 98 मैचों में उन्होंने 34 से ज्यादा की औसत से 2838 रन बनाये है जिसमें 1 शतक और 15 अर्धशतक भी शामिल है.

और पढ़िए:

कोहली क्यों लगाते है अपने लैपटॉप में पासवर्ड, अनलॉक कर दिखाई ये बेहतरीन तस्वीरें

तीन साल बाद वापसी कर रहे दिनेश कार्तिक ने खेला 11 अलग-अलग कप्तानों के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट, एक पाकिस्तानी भी शामिल

लगातार दो जीत के बाद भी ऋषभ पन्त ने बनाया हार का ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में छोड़ा विराट कोहली को पीछे

"