Mady Villiers: क्रिकेट जगत में अक्सर बेहतरीन कैच देखने को मिलते हैं। मगर इनमें से अधिकतर पुरुष खिलाड़ियों के द्वारा लपके जाते हैं। मगर पिछले कुछ समय से महिलाओं के खेल में भी तेजी से सुधार देखने को मिला है। उनके दावा भी मैदान पर कुछ अद्भुत कैच पकड़े गए हैं। इसी बीच बुधवार को वुमेंस द हंड्रेड टूर्नामेंट में मैडी विलियर्स (Mady Villiers) ने एक ऐसा कारनामे करके दिखाया, जिसे देख महान फील्डर्स में से एक जोंटी रोड्स को भी शर्म आ जाएगी।
महिला खिलाड़ी ने पकड़ा शानदार कैच

इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड वुमेंस टूर्नामेंट में बुधवार को ट्रेंट रॉकेट्स बनाम ओवल इनविंसिबल्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में इनविंसिबल्स टीम की खिलाड़ी मैडी विलियर्स (Mady Villiers) ने शानदार कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने हवा में डाइव लगाते हुए एक हाथ से अद्भुत कैच लपका। सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस मैडी विलियर्स की तुलना जोंटी रोड्स से कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस का बड़ा फैसला, करोड़ों रुपये खर्च कर बेन स्टोक्स और ट्रेंट बोल्ट को किया टीम में शामिल
वायरल हुई वीडियो

दरअसल, मैच के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद मैरिजान कप्प ने गुड लेंथ पर डाली जिस पर ट्रेंट रॉकेट्स की ब्रायोनी स्मिथ लेग साइड में शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन उनकी टाइमिंग अच्छी नहीं हुई। गेंद मैडी विलियर्स (Mady Villiers) के बाईं और से बाउंड्री की तरफ जा रही थी। तभी मैडी ने सुपरवुमेन बनते हुए हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से लाजवाब कैच पकड़ा। यह कैच देखने के बाद कमेंटेटर्स ने ऑन एयर इसे कैच ऑफ द टूर्नामेंट बता बता दिया। आप भी यह वीडियो नीचे देख सकते हैं।
😱 A one-handed catch! 😱
How good from Mady Villiers?! 🙇#TheHundred | #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/eCBhW2k9ha
— The Hundred (@thehundred) August 14, 2024
ऐसा रहा मैच का हाल

मुकाबले की बात करें, तो ट्रेंट रॉकेट्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 100 गेंदों पर 8 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाए। ओवल इनविंसिबल्स के लिए मैरिजान कप्प तीन विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाजी रही। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए इनविंसिबल्स की टीम ने 6 गेंदें शेष रहते जीत दर्ज की। उन्होंने 94 गेंदों पर 5 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए।