धोनी की टीम ने खेला मिर्स्ट्री स्पिनर पर किफायती दाँव, शामिल किया ये युवा श्रीलंकाई बॉलर

IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में श्रीलंकाई गेंदबाज महेश तीक्षणा (Maheesh Theekshana) को चेन्नई सुपर किंग्सने खरीदा है. सुपर किंग्स ने तीक्षणा को ७० लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है. श्रीलंकाई गेंदबाज की बेस प्राइस 50 लाख रुपये थी. ऑक्शन में बोली की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स ने ही की. लेकिन फिर इस होड़ में दूसरी टीमें भी शामिल हुई. लेकिन डील धोनी की टीम CSK के नाम रही. सिर्फ 15 इंटरनेशनल मैचों का अनुभव रखने वाले दाएं हाथ के मिस्ट्री स्पिनर महेश तीक्षणा का ये पहला आईपीएल होगा और वो आईपीएल के 15वें सीजन में अपनी चमक बिखेरने की पूरी कोशिश करेंगे.

CSK को मिला असरदार स्पिनर

Ipl

चेन्नई सुपर किंग्स श्रीलंकाई गेंदबाज के साथ हुए अपने इस करार को लेकर खुश है. महेश तीक्षणा फ्रेंचाइजी से जुड़े सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में श्रीलंकाा के  कुछ खिलाड़ी छाप छोड़ने में कामयाब रहे थे, उन्हीं में से एक महेश तीक्षणा हैं. वनिंदु हसरंगा के साथ महेश की गेंदबाजी के बल पर श्रीलंका की टीम क्वालीफाइंग राउंड में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रही थी, जिसके बाद से ही वो आईपीएल टीमों की नजर में थे.

ऐसा रहा है अभी तक करियर

धोनी की टीम ने खेला मिर्स्ट्री स्पिनर पर किफायती दाँव, शामिल किया ये युवा श्रीलंकाई बॉलर

21 साल के गेंदबाज तीक्षणा ने इससे पहले श्रीलंका के लिए 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.44 की औसत से 9 विकेट लिए हैं. वहीं 4 वनडे में श्रीलंका के लिए उन्होंने 6 विकेट लिए हैं. यानी कुल मिलाकर उन्होंने 15 विकेट अपने नाम किए हैं. महीश को 44 टी20 खेलने का अनुभव है, जिसमें उन्होंने 46 विकेट लिए हैं.