Ind vs Aus: टेस्ट सीरीज से पहले Rohit Sharma के कोच Mahela Jayawardene ने ही उनकी टीम के खिलाफ दिया बडा बयान, कहा भारत हारेगा∼
Ind vs Aus: जल्द ही भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) टेस्ट सीरीज के 4 मैचों की सीरीज का आगाज़ होगा। जिसको लेकर दुनियाभर के दर्शको में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। 4 मैचो की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी 2023 को नागपूर में खेला जाना है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिडने के लिए तैयार है। वहीं, इस सीरीज के शुरूआत से पहले ही महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने बड़ा बयान दिया है।
मुंबई इंडियंस के कोच रहे महेला जयवर्द्धने ने बताया विजेता

आपको बता दे की भारतीय टीम को अपने ही घर में टेस्ट सीरीज में हराना बहुत कठीण है। गौरतलब हो की ऑस्ट्रेलिया जैसी धुवादार टीम भी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को अपने ही घर में हराने में सक्षम नही है। क्योंकी पिछले 11 वर्ष से यहा कोई भी टीम एक भी टेस्ट सीरीज नही जीत पाई है। बावजुद इसके श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर एक बहुत बडी घोषणा कर दि है।
पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही टेस्ट सीरीज में विजेता टीम को लेकर भविष्यवाणी की है। महेला जयवर्धने ने आईसीसी के लेटेस्ट एपिसोड में संजना गणेशन से बात करते हुए कहा,
” वो दोनो ही टीम के बीच एक शानदार सीरीज की उम्मीद कर रहे है। वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग में क्रमश: पहले और दुसरे स्थान पर है.”।
महेला जयवर्धने ने ऑस्ट्रेलिया को बताया मजबूत

पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने अपने बयान में आगे कहा,
” मुझे लगता है की ये हमेशा की तरह एक बेहतरीन सीरीज होने जा रही है। मुझे ये देखना है की भारतीय परिस्थितियों से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैसे निपटते है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास वास्तव में बेहतरीन गेंदबाज मौजूद है। और भारतीय बल्लेबाज इससे कैसे निपटते है। ये भी देखना भी आकर्षक होगा। भविष्यवाणी करना मुश्किल है, लेकिन एक श्रीलंकाई होने के नाते, मुझे उम्मीद है की ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में जीत दर्ज करे”
भारत के लिए अहम होगी ये टेस्ट सीरीज

महेला जयवर्धने के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज में जीत दर्ज करेगी। और भारतीय टीम को 2-1 से हार का सामना करना पडेगा। महेला जयवर्धने की इस भविष्यवाणी के बाद से चारों ओर सनसनी मच गई है। वहीं ये टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चॅम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के हिसाब से दोनों टीम के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। बता इस सीरीज में दोनों टीम के बीच कडी टक्कर होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़िये : आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को छोड़ते ही इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत चमक उठी, देखें कौन हैं ये तीनों