Mahendra-Singh-Dhoni-Gave-Such-A-Guru-Mantra-To-This-Player-Of-Team-India-Saved-His-Cricket-Career

Team India: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के साथ हर खिलाड़ी खेलना चाहता है. उनके पास क्रिकेट का काफी अनुभव है. शायद यही वजह है कि हर खिलाड़ी उनकी कप्तानी में खेलना चाहता है. आईपीएल में धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को पांच बार चैंपियन बनाया है. उनकी कप्तानी में खेलने वाले सभी खिलाड़ी बुलंदियों पर पहुंचे हैं। टीम इंडिया का एक खिलाड़ी भी ऐसा ही है. इस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर लगभग खत्म हो गया था. लेकिन धोनी के गुरु मंत्र ने इस खिलाड़ी का करियर बचा लिया.

MS Dhoni ने Team India के इस खिलाड़ी का बचाया करियर

Ms Dhoni
Ms Dhoni

दरअसल, टीम इंडिया (Team India)  के युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में उन्होंने अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है. अफगानिस्तान सीरीज में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिला. इससे पहले उन्हें टीम में शामिल होने के बाद भी खेलने का मौका नहीं मिला था. लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया. उन्होंने लगातार दो मैचों में दो अर्धशतक लगाए. उनके प्रदर्शन ने सभी को काफी प्रभावित किया. दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच बनने के बाद उन्होंने इसका श्रेय एमएस धोनी को दिया.

T20 World Cup 2024 में मिल सकता है मौका

Shivam Dube

टीम इंडिया (Team India) के युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने अफगानिस्तान के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन दिखाया. उनके प्रदर्शन के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए उनकी चर्चा हो रही है. टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या हैं. लेकिन वह अभी फिट नहीं हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट शिवम दुबे के नाम पर विचार कर सकता है. शिवम के टीम में शामिल होने से टीम को काफी मजबूती मिलेगी.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप की संभावित 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, रोहित कप्तान, पंत की वापसी, हार्दिक-राहुल बाहर

W,W,W,W.., उमेश यादव ने रणजी में मचाया तहलका, बल्लेबाजों की कुटाई कर रोहित-द्रविड़ को दिया करारा जवाब

"