Mahendra Singh Dhoni Will Do This Work After Retirement
Mahendra Singh Dhoni will do this work after retirement

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपने क्रिकेट करियर के अंतिम चरण में हैं। वे 2020 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, जबकि इंडियन प्रीमियर लीग में भी आगामी संस्करण उनका आखिरी सीजन माना जा रहा है। ऐसे में माही रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे? इसे लेकर फैंस के मन में काफी उत्सुकता है। हालांकि, धोनी ने फैंस की इस एक्साइटमेंट को खत्म करते हुए बता दिया है कि वे क्रिकेट से सन्यांस लेने के बाद क्या करेंगे। आइये आपको भी बताते हैं।

क्रिकेट से सन्यांस के बाद यह काम करेंगे MS Dhoni

Ms Dhoni Csk
Ms Dhoni

कई क्रिकेट फैंस का मानना है कि क्रिकेट से सन्यांस लेने के बाद माही (MS Dhoni) चेन्नई सुपर किंग्स के कोच बन जाएंगे। मगर अब खुद धोनी ने इस बात से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वे इंडियन आर्मी में अपनी सेवाएं देंगे। पूर्व भारतीय कप्तान ने एक इवेंट के दौरान यह बात कही।

जब एक फैन ने माही से उनके फ्यूचर प्लान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “मैंने अभी इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा है। मैं अभी क्रिकेट खेल रहा हूं। यह मेरे लिए भी जानना वाकई दिलचस्प होगा कि क्रिकेट के बाद मैं क्या करूंगा, लेकिन एक चीज लगभग तय है कि मैं आर्मी के साथ थोड़ा और वक्त गुजारना चाहूंगा, क्योंकि पिछले कुछ सालों में मैं ऐसा नहीं कर पाया हूं।”

यह भी पढ़ें: ऑक्शन पर अनसोल्ड हुए राहुल, अब नहीं खेलेंगे IPL 2024, लखनऊ सुपर जायंट्स तक ने नहीं जताया भरोसा

आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर हैं धोनी

Ms Dhoni
Ms Dhoni

आपको बता दें कि एमएस धोनी (MS Dhoni) को साल 2011 में इंडियन आर्मी ने लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि से नवाजा था। उन्हें पैराशूट रेजीमेंट का लेफ्टिनेंट कर्नल का पद दिया गया। इसके बाद से ही पिछले एक दशक में धोनी को कई बार आर्मी की वर्दी में देखा जा चुका है। इसके अलावा वे कई आर्मी गतिविधियों में हिस्सा ले चुके हैं। उन्होंने कई बार सेना के साथ पैरा-जंप किया है। साथ ही वे जम्मू कश्मीर में भी आर्मी को अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

धोनी ने आखिरी बार जुलाई 2019 में टेरिटोरियल आर्मी की अपनी बटालियन के साथ जम्मू में मुलाकात की थी। इस वाकिए को 4 साल के अधिक समय बीत चुका है। ऐसे में लगता है कि माही अपनी बटालियन को काफी मिस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के खिलाफ बगावत करेंगे टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी, कप्तानी से हटाने के लिए उठाई मांग

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...