Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया, जहां भारतीय टीम की 22 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम इंडिया इस श्रृंखला में 2-1 से पिछड़ गई है। अब दोनों टीमों के बीच चौथा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से पहले टीम इंडिया के खेमे से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। टीम मैनेजमेंट ने चौथे टेस्ट से पहले एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी की भारत की प्लेइंग इलेवन में एंट्री कराई है।
23 वर्षीय खिलाड़ी की प्लेइंग इलेवन में एंट्री!

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है। इससे पहले टीम इंडिया में बड़े बदलाव हो सकते है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकते है, ऐसी संभावना नजर आ रही है, कि चौथे टेस्ट में करुण नायर की जगह युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: दिग्गज ऑलराउंडर ने दिया फैंस को झटका, इस सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से लेगा संन्यास
इस खिलाड़ी को कर सकते है रिप्लेस
इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में करीब 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले करुण नायर का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। लगातार तीन टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने के बावजूद नायर खुद को साबित करने में नाकामयाब रहे है। ऐसे में माना जा रहा है कि मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा सकता है। और उनकी जगह युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है।
डेब्यू मैच में हुए थे फ्लॉप
आपको बता दें, 23 वर्षीय साईं सुदर्शन ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए पहले मैच में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन इस दौरान वे कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। जिसके बाद उन्हें बाकी दो मैचों की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया।
भले ही सुदर्शन अपने डेब्यू मैच में अपनी छाप छोड़ने में सफल न हुए है, लेकिन उनके बल्ले की धमक से हर कोई वाकिफ है, ऐसे में मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में उनका प्लेइंग इलेवन में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि साई सुदर्शन को मध्यक्रम में मौका मिलेगा। टीम मैनेजमेंट उनसे उम्मीद कर रहा है कि वे दबाव भरे हालात में संभलकर बल्लेबाज़ी करें और भारत की पारी को स्थिरता प्रदान करें।
यह भी पढ़ें: टेस्ट के बाद टी20 सीरीज के लिए भी स्क्वाड हुई घोषित, बोर्ड ने 16 खिलाड़ियों के नाम पर लगाई मुहर