Man Of The Series

8. युवराज सिंह (टीम इंडिया)

Man Of The Series

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह का नाम भी इस सूची में शुमार है। बता दें टीम इंडिया के दिग्गज ऑल राउंडर रहे युवराज सिंह ने विश्व क्रिकेट पर अपनी छाप छोड़ रखी है। उनके प्रदर्शन को भला कौन कैसे भूल सकता है। ऐसा कहा जाता है कि जब भी वो क्रीज पर बल्लेबाजी करने आते थे तो किसी को घबराने की जरूरत नहीं होती थी। उनके बल्ले में वो हर धार मौजूद थी, जो किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ाने की क्षमता रखती थी।

वहीं साल 2000 से लेकर 2017 तक उन्होंने कुल 304 वनडे मुकाबलों में खेलकर ‘Man Of the Series’ सात बार अपने नाम दर्ज की। बता दें 28 साल बाद साल 2011 में भारतीय टीम को विश्व कप जीताने में सबसे बड़ी भूमिका अदा करने वाले युवराज सिंह टूर्नामेंट के अंत में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब से सम्मानित किया गया था।