इन 10 खिलाड़ियों ने वनडे क्रिकेट में जीते सबसे ज्यादा ‘Man Of the Series’ अवार्ड, लिस्ट में शुमार है कई महान खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक हाशिम अमला अपने वनडे क्रिकेट कैरियर की शुरुआत साल 2008 में किए थे। इस दौरान हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए वनडे मुकाबले खेलते हुए 7 बार मैन ऑफ द मैच का सीरीज अवार्ड जीत चुके हैं।
बता दें दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी का मुख्य स्तंब रहे हाशिम अमला ने 181 वनडे मैच खेले और इस दौरान वह लगभग 50 की दमदार औसत के साथ 8,113 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं हाशिम अमला के नाम पर वनडे क्रिकेट में 27 शतक और 39 अर्द्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं।