Man Of The Series
6. सर विवयन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)
इन 10 खिलाड़ियों ने वनडे क्रिकेट में जीते सबसे ज्यादा ‘Man Of The Series’ अवार्ड, लिस्ट में शुमार है कई महान खिलाड़ी

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व सबसे बेहतरीन बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स अपने 16 साल के क्रिकेट कैरियर में 187 मुकाबले खेलते हुए 7 बार मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीते हैं। Vivian Richards अपने क्रिकेट कैरियर में 40 बार वनडे मुकाबलों की सीरीज जीते हैं।

बता दें, कि साल 1975 और 1979 में वेस्टइंडीज का विश्व कप जीताने में विवयन रिचर्ड्स ने सबसे अहम भूमिका निभाई थी। विव रिचर्ड्स ने विंडीज के लिए कुल 187 वनडे मैच खेले और इस दौरान उनके बल्ले से 47 की औसत और 90.20 के स्ट्राइक रेट के साथ 6721 रन आए थे। वहीं वनडे में विवयन रिचर्ड्स के नाम पर 11 शतक और 45 अर्द्धशतक भी दर्ज रहे।