Man-Reaches-Hospital-After-Eating-Bbq-Food-Found-Dead-Rat-In-His-Food

BBQ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का एक व्यक्ति, जो मुंबई तो घूमने के लिए पंहुचा था लेकिन अब वो अस्पताल में पहुंच गया है. मामला थोड़ा हैरान कर देने वाला है. राजीव शुक्ला ने 8 जनवरी को जाने-माने रेस्तरां बारबेक्यू नेशन (BBQ) से खाना ऑर्डर किया। उन्होंने वर्ली के एक आउटलेट पर ऑर्डर दिया। लेकिन इस खाने ने उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया है. 75 घंटे तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद राजीव ने इस घटना की शिकायत नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है, लेकिन अब तक पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है.

BBQ के खाने में मिला मरा हुआ चूहा

Bbq

दरअसल, राजीव शुक्ला 8 जनवरी 2024 को प्रयागराज से मुंबई पहुंचे थे. उन्होंने बारबेक्यू नेशन (BBQ) में शाकाहारी खाना ऑर्डर किया था. लेकिन इस खाने में उन्हें मरा हुआ चूहा मिला, जिसे खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके कारण उन्हें 75 घंटे के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उन्होंने इस मामले के बारे में अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर की थी और पुलिस द्वारा एफआईआर न दर्ज करने की बात भी लिखी थी. उन्होंने लिखा,

“मैं राजीव शुक्ला (शुद्ध शाकाहारी) प्रयागराज से मुंबई आया, 8 जनवरी 24 की रात को बारबेक्यू नेशन, वर्ली आउटलेट से शाकाहारी भोजन का डिब्बा ऑर्डर किया, जिसमें मरा हुआ चूहा था, 75 से अधिक घंटों तक अस्पताल में भर्ती रहा। अभी तक नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
कृपया मदद करे”

BBQ ने दिया बयान

Bbq

वहीं, घटना पर अपने आधिकारिक बयान में बीबीक्यू (BBQ) ने कहा कि हमें राजीव शुक्ला नाम के एक व्यक्ति से शिकायत मिली है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि 8 जनवरी 2024 को उन्होंने हमारे एक आउटलेट से जो खाना ऑर्डर किया था, उसमें मारा हुआ चूहा पाया गया था. हमने अपनी आंतरिक जांच की है और हमें ऐसी कोई आंतरिक खामी नहीं मिली है। इसके अलावा, हमने संबंधित अधिकारियों से निरीक्षण भी कराया है और हमें ऐसा कोई मामला नहीं मिला जैसा कि आरोप लगाया गया है। हम किसी भी आगे के निरीक्षण/ऑडिट पर संबंधित अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करेंगे।

यह भी पढ़ें: ‘जाना है जाए…’, मोहम्मद शमी ने मुंबई के कप्तान की कर दी भयंकर बेइज्जती, कोहली के छोटे भाई को बताया बेस्ट कैप्टन

बड़ी खबर – हारिस रऊफ ने किया संन्यास का ऐलान, इस वजह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम से टूटा दिल 

"