मांजरेकर ने कार्तिक पर दिया ये बड़ा बयान, बताया क्यो नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह

Dinesh Karthik: आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. RCB द्वारा खेले गये 8 मैचों में वो 5 जीत और 3 हार के साथ पॉइंट्स टेबल पर पांचवे नंबर पर काबिज़ है. इस साल बैंगलोर की टीम की जीत में एक खिलाडी है जो जीत में अहम् भूमिका निभा रहा है. टीम को आखरी समय में जीत के लिए फिनिशर की जरूरत होती है और वही पर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए बेहतर प्रदर्शन कर रहे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का नाम आता है. इस सीजन में उनको फॉर्म को देखते हुए काफी फैन्स उम्मीद कर रहे है की वो इंडियन टीम में कमबैक कर सकते है.

संजय मांजरेकर ने दिया Dinesh Karthik पर ये बयान

Sanjay Manjrekar

दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) इस साल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे है. अभी तक 8 में से 6 मैच में वो नॉट आउट ही वापस आये है. कार्तिक अपने दम पर टीम को एक से ज्यादा मैच जीतवा चुके है. कार्तिक के इसी प्रदर्शन को देखते हुए फैन्स उनकी इंडियन टीम में वापसी को तय मान रहे थे. लेकिन कार्तिक (Dinesh Kartik) को लेकर अब संजय मांजरेकर ने एक अलग ही बयान दिया है. मांजरेकर ने कहा,

“केवल अगर वह अपने मौजूदा फॉर्म को बनाए रखता है. मैं थोड़ा और व्यावहारिक होने के लिए बोल रहा हूं. हम इस आईपीएल के लगभग आधे रास्ते में हैं. अभी हमें लीग के खत्म होने तक प्रतीक्षा करनी होगी और देखना होगा कि फॉर्म अभी भी बरकरार है या नहीं. जब आप कहते हैं कि हम चाहते हैं टीम में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) हो, तो आप एक आदमी को बाहर करना चाहते हैं.”

साथ ही उन्होंने कार्तिक की प्लेयिंग XI में जगह बनाने के बारे में नेगेटिव कमेंट भी किया है. उन्होंने कहा,

“लेकिन जब मैं मौजूदा खिलाड़ियों को देख रहा हूं, तो भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल है. क्योंकि वह केवल 5,6,7 स्थान पर है. वह ऐसा व्यक्ति नहीं है जो इस क्रम में बल्लेबाजी कर सकता है. इस पर विचार नहीं किया जा रहा है. मुझे लगता है, उसे ऋषभ पंत को हटाना होगा. हमें हार्दिक पांड्या बनाम दिनेश कार्तिक को देखना शुरू करना होगा. यह आसान नहीं होने वाला है.”

इस साल शानदार फॉर्म में है Dinesh Karthik

Dcvsrcb

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के इस साल आईपीएल 2022 के प्रदर्शन की बात करे तो वो अभी तक की अपनी टॉप फॉर्म में है. कार्तिक ने खेले गये कुल 8 मैचों में 105 की जबरदस्त औसत से 210 रन बनाये है. वो फाफ डू प्लेसिस के बाद RCB के लिए सबसे जज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ है. उनका स्ट्राइक भी 200 है. इसके अलावा एक अर्धशतक भी उन्होंने दिल्ली के खिलाफ लगाया है. अभी तक वो टूर्नामेंट में 18 चौके और 15 छक्के लगा चुके है.

Dinesh Karthik का आईपीएल सफ़र

Dinesh Karthik

अगर आज तक के आईपीएल प्रदर्शन पर नज़र डाले तो दिनेश कार्तिक काफी सालों से कोलकाता के साथ जुड़े हुए थे. वो 2008 से ही आईपीएल खले रहे है. अभी तक खेले गये 221 मैचों की 200 पारियों में कार्तिक ने 26.77 की औसत से 4256 रन बनाये है. इसमें उनके नाम 20 अर्धशतक भी शामिल है. इसके अलावा विकेट के पीछे वो 129 कैच और 32 स्टंपिंग भी कर चुके है.

यह भी पढ़िए:

राजस्थान और दिल्ली के मैच में हुए नो बाल विवाद पर पीटरसन ने कही ये बड़ी बात, “पन्त अपने आप को समझते क्या है?”

राजस्थान रॉयल के जोस बटलर ने दिल्ली के मैच में लगाया तीसरा शतक, देवदत्त के साथ की रिकॉर्ड पार्टनरशिप

कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को खल रही इन तीन खिलाडियों को कमी, ऑक्शन में ना खरीदकर की बड़ी गलती