Match Fees Of Players In Duleep Trophy
Duleep Trophy 2024

Duleep Trophy: इन दिनों टीम इंडिया ब्रेक पर है। ऐसे में बीसीसीआई ने लगभग सभी सीनियर खिलाड़ियों को दिलीप ट्रॉफी 2025 में खेलने के निर्देश दिए थे। इसके लिए बोर्ड ने टूर्नामेंट का फॉर्मेट भी बदल दिया। इस बाद दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) जोनल टीम की जगह इंडिया A, B, C और D के बीच खेली जा रही है। शुभमन गिल, केएल राहुल और ऋषभ पंत समेत सभी खिलाड़ी इस डोमेस्टिक टूर्नामेंट में खेल रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्हे कितनी मैच फीस मिल रही है? अगर नहीं तो आइये हम आपको बताते हैं –

इतनी है Duleep Trophy की सैलरी

Deleep Trophy
Deleep Trophy

बीसीसीआई इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए खिलाड़ियों को हर मैच के लिए लाखों रूपये की सैलरी देती है, फिर चाहे वो टी20, वनडे या टेस्ट प्रारूप हो। मगर बोर्ड डोमेस्टिक क्रिकेटर्स को भी मोटी मैच फीस दे रहा है। दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को भी एक मुकाबले के लिए लाखों रूपए मिल रहे हैं। हालांकि, सभी खिलाड़ियों के लिए कम या ज्यादा हो सकती है। आइये आपको पूरा फीस स्ट्रक्चर विस्तार से समझते हैं।

यह भी पढ़ें : लंदन में बेटे अकाय को गोद में लेकर घूमते दिखे विराट और अनुष्का, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

एक मैचके मिलेंगे इतने लाख

Deleep Trophy
Deleep Trophy

बीसीसीआई के घरेलू फीस स्ट्रक्चर के अनुसार अधिक अनुभवी खिलाड़ियों को मैच फीस भी अधिक दी जाती है। वहीं, युवा या कम अनुभवी प्लेयर्स को तुलनात्मक रूप से कम पैसे दिए जाते हैं। 41 या उससे ज़्यादा रणजी ट्रॉफी मैच खेल चुके खिलाड़ियों को प्रति मैच एक दिन के 60,000 रुपये मिलते हैं। इसका मतलब अगर मुकाबला 4 दिन चला तो एक खिलाड़ी को 2,40,000 रुपये मिलेंगे।

वहीं, 21-40 मैच चुके खिलाड़ियों को मैच के प्रति दिन 50,000 रुपये मिलते हैं। मतलब एक मैच के 2,00,000 रुपये। 20 या उससे कम मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को एक दिन के 40,000 रुपये, जबकि पूरे मैच के 1,60,000 रुपये मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : बर्थडे बॉय शुभमन गिल ने फैंस को दिया खास तोहफा, विश करने के लिए मोबाइल नंबर कर दिया पब्लिक, आप भी देखिए

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...