Match Report 2nd Day: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फिर से टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 263 रन बनाए। जवाब में भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान 21 रन बनाए। लेकिन, दूसरे दिन की शुरुआत से मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम के कब्जे में रहा। वहीं दूसरे दिन भारत के ऑल आउट होने बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 61/1 रहा।
लायन के आगे ढेर हुए टॉप ऑर्डर
Match Report 2nd Day: मैच का दूसरा दिन कंगारू टीम के स्पिनरों के नाम रहा। नाथन लायन (Nathan Lyon) ने टीम इंडिया के पांच बल्लेबाजों को आउट किया है। लेकिन, विराट कोहली के आउट दिए जाने पर भी कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के सबसे अनुभवी स्पिनर नाथन ने आज के पूरे दिन भारतीय टीम की नाक में दम कर रखा हुआ था।
आपको बताते चलें कि नाथन लायन (Nathan Lyon) ने भारतीय टीम के पांच बल्लेबाजों को आउट करके टीम इंडिया की कमर तोड़ दी। इसमें केएल राहुल 17 रन, रोहित शर्मा 32 रन, चेतेश्वर पुजारा 0 रन, श्रेयस अय्यर 4 रन और श्रीकर भरत 6 रन बनाकर लायन को अपना विकेट दे बैठे। इनके विकेट के बाद टीम इंडिया की पारी को संभालने की जिम्मेदारी विराट कोहली के कंधों प थी, लेकिन वे भी जल्दी ही आउट हो गए।
अक्षर और अश्विन ने पारी को संभाला
Match Report 2nd Day: मैच के दूसरे दिन जब सभी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए तो टीम के गेंदबाजों ने फिर से मोर्चा संभाल लिया। अक्षर पटेल और आर अश्विन ने शतकीय साझेदारी कर टीम फैंस के लिए फिर से उम्मीदें जगाई। हालाँकि, कप्तान पैट कमिंस ने नई बॉल के साथ ही पटेल और अश्विन के बीच 114 रन की साझेदारी तो तोड़ दिया। वहीं आर अश्विन के आउट होने के बाद पटेल भी अपने विकेट टॉड को दे बैठे। लेकिन, इन दोनों गेंदबाजों ने अपनी भूमिका से बेहतर काम किया।
जानकारी देते चलें कि इस पारी में अश्विन ने 71 गेंद में पांच चौकों की मदद से 37 रन बनाए तो वहीं अक्षर पटेल अर्धशतकीय पारी के साथ 115 गेंद में 74 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भारत की यह पारी 262 रनों पर ऑल आउट हो गई। हालाँकि, अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने से पहले ऑस्ट्रेलिया के पास 1 रन की लीड बची हुई रह गई। जिसके बाद दूसरे टेस्ट के इस दिन का खेल खत्म होते-होते ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 61 रन बना लिए हैं और इसी तरह कंगारुओं के पास अब 62 रनों की बढ़त भी हो गई है।
इसे भी पढ़ें:-
विकेटकीपर केएस भरत को सोशल मीडिया पर लोगों ने दी गालियां, ट्वीटर पर देखें ऐसे दिया रिएक्शन