Posted inक्रिकेट

IND vs AUS: अश्विन – जडेजा की फिरकी पर नाचे कंगारू, तो बल्लेबाजों ने भी दिखाया अपना घातक रूप, टीम इंडिया के नाम रहा टेस्ट का पहला दिन

Ind Vs Aus: अश्विन - जडेजा की फिरकी पर नाचे कंगारू, तो बल्लेबाजों ने भी दिखाया अपना घातक रूप, टीम इंडिया के नाम रहा टेस्ट का पहला दिन

IND vs AUS: अश्विन – जडेजा की फिरकी पर नाचे कंगारू, तो बल्लेबाजों ने भी दिखाया अपना घातक रूप, टीम इंडिया के नाम रहा टेस्ट का पहला दिन ∼

Match Report Day 1: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने नागपुर में खेले गए पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। इस मैच में वह एक बार फिर से सीरीज में 2-0 की बढ़त प्राप्त करने के इरादे से मैदान में आई। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के इरादे भी मैच में कमजोर नहीं दिखाई दिए। आज के दिन के दिन के खेल में कंगारू बल्लेबाजों का संघर्ष तारीफ के काबिल था।

ऑस्ट्रेलिया ने फिर जीत टॉस

Ind Vs Aus: अश्विन - जडेजा की फिरकी पर नाचे कंगारू, तो बल्लेबाजों ने भी दिखाया अपना घातक रूप, टीम इंडिया के नाम रहा टेस्ट का पहला दिन

Match Report Day 1:  एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जीत के इरादे से मैदान में उतरी टीम इंडिया को इसका अंदाजा भी नहीं होगा की वॉर्नर आज अलग ही मूड में आए हैं। ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी ने 50 रनों की साझेदारी भी कर डाली। लेकिन, शमी की गेंद ने वॉर्नर को चकमा देकर भारत को पहली सफलता दिलवाई।

जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की ओर अश्विन की फिरकी के सामने कंगारू बल्लेबाज पस्त नजर आए। आर अश्विन ने स्टीव स्मिथ सहित ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाजों को आउट कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अपना नाम भी जोड़ दिया। अश्विन के बाद जडेजा ने भी कमाल दिखाया और उन्होंने 3 कंगारू बल्लेबाजों को चलता किया।

शमी ने चटकाए 4 विकेट

Ind Vs Aus: अश्विन - जडेजा की फिरकी पर नाचे कंगारू, तो बल्लेबाजों ने भी दिखाया अपना घातक रूप, टीम इंडिया के नाम रहा टेस्ट का पहला दिन

जहाँ एक ओर टीम के अन्य खिलाड़ी आउट होते जा रहे थे, वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) टीम को संभालने में जुटे हुए थे। ख्वाजा संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे, मगर रविंद्र जडेजा की गेंद पर वह पूरी तरह से चकमा खा गए। उस्मान जडेजा की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने गए। परंतु केएल राहुल ने हवा में उड़ते हुए शानदार कैच लपक लिया। जिससे ख्वाजा निराश होकर वापस पवेलियन की ओर लौट गए। इस दौरान ख्वाजा ने टीम के लिए 81 रनों का योगदान दिया।

वहीं भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। उन्होंने 4 तथा अश्विन-जडेजा के 3-3 विकेट के चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम 263 रनों पर ही ढेर हो गई। हालाँकि, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पीटर हैंडस्कोम्ब ने नाबाद 71 रनों की पारी भी खेली। लेकिन, उनके तमाम साथी अपने विकेट गंवा बैठे। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 4 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें:-

“ये मेरा आखिरी टेस्ट…”, 100वें टेस्ट मैच पर कैप मिलते ही भावुक हुए चेतेश्वर पुजारा, अपने परिवार-फैंस को लेकर कह दी बड़ी बात

पृथ्वी शॉ के साथ हुई लड़की की हाथापाई, जानिए कौन है गंभीर आरोप लगाने वाली खूबसूरत सपना गिल, वायरल हुई तस्वीरें