IND Vs Aus Test: दूसरे दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, यह मैच विनर खिलाड़ी हो गया चोटिल∼
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शायद ऑस्ट्रेलिया का समय काफी खराब चल रहा है। पहले दिन के खेल में तो ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से आत्मसमर्पण करती हुई दिखाई दी। लेकिन दूसरे दिन भी खेल की शुरुआत होने के पहले ही वार्म अप के समय ऑस्ट्रेलिया का एक अच्छा खिलाड़ी चोटिल हो गया।
ऑस्ट्रेलिया का मैच विनर खिलाड़ी हुआ चोटिल

बता दे कि दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले जब ऑस्ट्रेलिया की टीम मैदान पर warm-up कर रही थी उस समय ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैट रेनशॉ (Matt Renshaw) चोटिल हो गए। ऐसा बताया जा रहा है कि रेनशॉ घुटने में सूजन होने के कारण वर्मप के समय उन्हें काफी ज्यादा तकलीफ हुई जिसके चलते उन्हें तुरंत अस्पताल में ले जाया गया। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम का एक बेहतरीन खिलाड़ी अब टीम से बाहर हो गया है।
बता दे कि रेनशॉ के चोटिल होने की वजह से अब उनकी जगह पर ऑस्ट्रेलिया ने एशटन एगर को अपनी टीम में शामिल कराया है। रेनशॉ के लिहाज से मैच का पहला दिन भी बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण रहा। वह बिना खाता खोले ही पैवेलियन वापस लौट गए। अपने फार्म में वापसी करते हुए रविंद्र जडेजा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट करवा दिया था।
ऑस्ट्रेलिया ने कर दी बड़ी गलती

पहले दिन के खेल में पहली गेंद पर रेनशॉ रविंद्र जडेजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए थे। जिसकी वजह से पूरी की पूरी ऑस्ट्रेलिया की टीम प्रेशर में आ गई थी। इतना ही नहीं बल्कि टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी केवल 37 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। जिसकी वजह से पूरी की पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 177 रनों पर ही सिमट गई।
हैरानी की बात तो यह है कि पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले ट्रेविस हेड को बाहर बिठाकर ऑस्ट्रेलिया ने उनकी जगह रेनशॉ को टीम का हिस्सा बनाया। लेकिन वह टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। इसके अलावा गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 गेंदबाज लेकर उतरी है जिनमें दो ऑफ स्पिनर है। इसलिए ऑस्ट्रेलिया की टीम सिलेक्शन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
ये भी पढ़िये : दूसरे टेस्ट मैच के बीच मुरली विजय ने टीम इंडिया पर लगाया गंभीर आरोप, ट्वीट कर खिलाड़ियों को सुनाई खरी – खोटी