&Quot;कोहली नहीं बल्कि..&Quot; विराट की 186 रनों की लंबी पारी हुई फेल, मैथ्यू हेडिन ने इस खिलाड़ी को दिया Bgt की 'बेस्ट बैटिंग' का खिताब
"कोहली नहीं बल्कि.." विराट की 186 रनों की लंबी पारी हुई फेल, मैथ्यू हेडिन ने इस खिलाड़ी को दिया BGT की 'बेस्ट बैटिंग' का खिताब

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली गई थी, जिसको भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है। कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों ने इसी सीरीज में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और उसके चलते टीम को बेहतरीन मुकाम भी प्राप्त हुआ। इस सीरीज में एक पारी में सबसे ज्यादा स्कोर विराट कोहली ने अहमदाबाद में खेली पारी दौरान बनाया, लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडिन (Matthew Hayden) को सीरीज में उससे भी बेस्ट एक ओर पारी लगती है।

हेडिन ने बताई सीरीज की बेस्ट पारी

&Quot;कोहली नहीं बल्कि..&Quot; विराट की 186 रनों की लंबी पारी हुई फेल, मैथ्यू हेडिन ने इस खिलाड़ी को दिया Bgt की 'बेस्ट बैटिंग' का खिताब

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडिन (Matthew Hayden) ने अहमदाबाद में विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से निकली 186 रनों की पारी को सबसे बेस्ट नहीं बताया, बल्कि उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) द्वारा नागपूर में खेली गई शतकीय पारी को ही इस सीरीज की सबसे बेस्ट इनिंग बताया है।

आपको बताते चलें कि नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (VDCA) में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट करियर का 9वां शतक ठोका था। रोहित ने उस पारी में 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से शानदार 120 रन बनाए। वहीं रोहित के अलावा कोई भी बल्लेबाज उस पिच पर अपना विकेट नहीं बचा सका। शायद इसी कारण हेडिन ने रोहित की उसी पारी को सीरीज की सबसे बेस्ट पारी करार दिया है।

रोहित को बोला था आलसी

&Quot;कोहली नहीं बल्कि..&Quot; विराट की 186 रनों की लंबी पारी हुई फेल, मैथ्यू हेडिन ने इस खिलाड़ी को दिया Bgt की 'बेस्ट बैटिंग' का खिताब

गौरतलब है कि हाल ही में इस सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान ही मैथ्यू हेडिन (Matthew Hayden) ने रोहित शर्मा को आलसी भी कहा था। दरअसल इस मैच में रोहित मात्र 12 रनों पर ही आउट हो गए थे। जिसपर बोलते हुए हेडिन ने कहा कि मुझे लगता है कि कुछ भूलने लायक शॉट्स हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है। रोहित शर्मा तथा मैंने हमेशा से टेस्ट क्रिकेट के बारे में यही कहा है एक कप्तान सामने से टीम का नेतृत्व करता है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि रोहित पीछे देखेंगे और यह भी सोचेंगे कि शायद वे थोड़ा आलसी थे, शायद मैं थोड़ा आशंकित था।

 

इसे भी पढ़ें:- “सारा भाभी और कितनी मेहनत करवाएंगी..”, आखिरी टेस्ट में गेंदबाजी करते दिखे शुभमन गिल, तो फैंस ने लिए जमकर मजे

“ये लोग कौन हैं जो कोहली की…” पाकिस्तानी क्रिकेटर ने विराट को लेकर दिया बड़ा बयान, क्रिकेट जगत में मची सनसनी