Mayank Agarwal Destructive Inning In Deodhar Trophy Hit 98 Runs

Mayank Agarwal: देओधर ट्रॉफी में आज साउथ जोन और वेस्ट जोन के बीच मुकाबला खेला जाएगा। वेस्ट जोन ने टॉस जीता था और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ जोन ने पहले खेलकर 46.4 ओवर में 206 रन बनाए। उनकी टीम रन ठोके। उनकी टीम की तरफ से मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। टीम इंडिया के दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 115 गेंदों का सामना करके 98 रन ठोके। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके जड़े।

मयंक अग्रवाल ने टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी पेश की

Mayank Agarwal
Mayank Agarwal

टीम इंडिया में कई ऐसे होनहार खिलाड़ी हैं जिन्हें अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया से बाहर रहना पड़ रहा है। मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) उन्हीं में से एक हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया हुआ है। हालांकि इसके बावजूद सेलेक्टर्स उन्हें टीम इंडिया में शामिल नहीं करते। इसी बीच मयंक (Mayank Agarwal) ने देओधर ट्रॉफी में कमाल की पारी खेली। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 115 गेंदों का सामना करके 98 रन ठोके। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके जड़े। इस पारी की बदौलत उन्होंने टीम इंडिया में अपनी वापसी की दावेदारी और पुख्ता कर ली।

यह भी पढ़ें:BCCI ने लिया बड़ा फैसला, 2023 वर्ल्ड कप में अब नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, जानिए वजह

वेस्ट जोन को जीत के लिए मिला 207 रनों का लक्ष्य

मयंक अग्रवाल ने देवधर ट्रॉफी में काटा बवाल, महज इतने ही गेंदों में ठोके 98 रन, सेलेक्टर्स के मुंह पर मारा करारा चांटा

साउथ जोन और वेस्ट जोन की टीमें आज देओधर ट्रॉफी में एक दूसरे के सामने हैं। टॉस जीता था वेस्ट जोन की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी साउथ जोन की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके 3 विकेट 58 रनों पर गिर गए। हालांकि इसके बाद बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने टीम को संभाला। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 115 गेंदों का सामना करके 98 रन ठोके। उनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने भी 23 रनों की पारी खेली। इन पारियों के दम पर साउथ जोन की टीम ने 46.4 ओवर में 206 रन बनाए। वेस्ट जोन को 207 रनों का लक्ष्य मिला।

पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, भारत से मजबूत दिख रहा पड़ोसियों का स्कॉड