Mayank Agarwal Studded Fifty While Batting Fast
Mayank Agarwal :  टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज जो मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे है,उन्होंने कर्नाटक में चल रहे महाराजा टी20 ट्राफी के एक मुकाबलें में तूफ़ानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शानदार पारी खेली। मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) नें तूफ़ानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की खूब पिटाई की,उनकी यह शानदार पारी देखकर सबने इनकी खूब सराहना किया। मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने यह धमाकेदार पारी किस टीम के खिलाफ खेली आगे हम इसी पर चर्चा करेंगे।

शानदार पारी खेल लूटी वाह वाही

Mayank Agrawal
Mayank Agrawal

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) जो इस समय कर्नाटक में खेले जा रहे महाराजा टी20 ट्राफी में बेंगलुरू ब्लास्टर्स की टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे रहे है। मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने महाराज टी20 ट्रॉफी में ही बेंगलुरू ब्लास्टर्स की टीम की तरफ से खेलते हुए हुबली टाईगर्स के खिलाफ एक शानदार पारी खेली। इस मुकाबलें मयंक अग्रवाल 34 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 50 रन बनाए है। इस दौरान मयंक अग्रवाल ने 6 चौके और 1 छक्का भी लगाया। इस दौरान मयंक अग्रवाल की स्ट्राइक रेट 147.05  रहा।

अच्छी पारी के बाद भी टीम को झेलनी पड़ी हार

Mayank Agrawal
Mayank Agrawal

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की यह पारी उस दौरान खेली गई है जब बेंगलुरू ब्लास्टर्स की टीम का कोई भी बल्लेबाज दूसरे छोर पर खड़ा भी नही हो पा रहा था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरू ब्लास्टर्स की टीम महज 105 रन के टीम स्कोर पर ही आलआउट हो गई,बेंगलुरू की टीम की तरफ से 8 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नही छु सके। केवल मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने कठिन समय भी शानदार पारी खेली और टीम को कम से कम 100 रन के आँकड़े के पार पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हुबली टाइगर्स की टीम ने भी अपने पाँच विकेट गवां दिए हालांकि लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहीं।

यह भी पढ़े,,टीम इंडिया का मनीष पांडे बनकर रह गया ये युवा खिलाड़ी, अचानक ही खत्म हो गया क्रिकेटर करियर

मैच में अर्धशतक लगाने वाले एकलौते बल्लेबाज

Mayank Agrawal
Mayank Agrawal

हुबली की टीम के तरफ से भी कोई बल्लेबाज 50 रन के आँकड़े को छु नही सका। हुबली टाईगर्स की तरफ से उनके सलामी बल्लेबाज लवनीत सीसोदिया ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। इस पिच पर बल्लेबाजी करना बिल्कुल कठिन था,उसके बावजूद बेहतरीन बल्लेबाजी करके मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) नें दर्शकों का दिल छु लिया। मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने टीम इंडिया (Team India) की तरफ से 21 टेस्ट मैच खेले है,जिसमे 36 पारियों मे बल्लेबाजी करते हुए 1488 रन बनाए है तथा इन्होंने 5 ओडीआई मैचों में 88 रन बनाया है। टी20 में अभी तक इन्हे टीम इंडिया की तरफ से खेलने का गौरव नही मिला है।

यह भी पढ़े,,वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल-ईशान-संजू हुए बाहर, केएल-बुमराह-पंत की हुई वापसी, 3 IPL स्टार को मिला मौका

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...