धुंआधार पारी के बावजूद सरफराज खान एक बार फिर से हुए नज़रअंदाज, इस खिलाड़ी के हाथों में आई ईरानी कप की कप्तानी ∼
2021-22 रणजी ट्रॉफी चैंपियन मध्य प्रदेश और शेष भारत के बीच ईरानी कप का मैच 1 मार्च से ग्वालियर में शुरू होगा। ईरानी कप के लिए शेष भारत की टीम का ऐलान कर दिया गया है। मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के हाथों में शेष भारत की कमान होगी। वहीं रजत पाटीदार को मध्य प्रदेश की कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है। मैच पहले इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना था लेकिन वहां एक मार्च से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। अब यह मैच ग्वालियर में खेला जाएगा।
मयंक अग्रवाल करेंगे शेष भारत का नेतृत्व

मध्य प्रदेश के खिलाफ ईरानी कप मुकाबले में शेष भारत की कमान मयंक अग्रवाल(Mayank Agarwal) के हाथों में सौंपे जाने की उम्मीद जताई जा रही है। मयंक अग्रवाल(Mayank Agarwal) ने कर्नाटक को रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल तक पहुंचाया। सेमीफाइनल में कर्नाटक को अपने घर में चैंपियन सौराष्ट्र से पराजय का सामना करना पड़ा। मयंक अग्रवाल(Mayank Agarwal) ने इस मैच में दोहरा शतक (249) और 55 रन बनाए। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 13 पारियों में 990 रन के साथ टॉप रन-स्कोरर के रूप में समाप्त किया, जिसमें 82.50 की औसत से तीन शतक और छह अर्द्धशतक दर्ज किए गए।
मध्य प्रदेश बना था पिछले साल चैंपियन

2021-22 सीज़न में रणजी ट्रॉफी जीतने वाला मध्य प्रदेश ईरानी कप के 2021-22 संस्करण के लिए ग्वालियर में 1 से 5 मार्च तक शेष भारत से भिड़ेगा। चूंकि इंदौर का होल्कर स्टेडियम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी करने जा रहा है इसलिए ईरानी कप को ग्वालियर के कप्तान रूप सिंह स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया है। बता दें कि मध्य प्रदेश की टीम 2021-22 रणजी चैंपियन रही। हालांकि यह टीम इस सीजन में बंगाल के खिलाफ सेमीफाइनल में लड़खड़ा गई और 306 रनों से मैच हार गई। नियमित कप्तान आदित्य श्रीवास्तव की अनुपस्थिति में रजत पाटीदार के हाथों में मध्य प्रदेश टीम की कमान होने की उम्मीद है।
सरफराज खान को नहीं मिली जगह

ईरानी कप के लिए चयनित शेष भारत की टीम में सरफराज खान का न होना किसी हैरानी से कम नहीं है। मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान के लिए 2023 एक और प्रभावशाली सीजन था। सरफराज ने इस सीजन में 90 से अधिक औसत और तीन शतकों के साथ 556 रन बनाए। 2019-20 सीज़न के बाद से, 25 वर्षीय युवा बल्लेबाज ने 26 मैचों 12 शतक और सात अर्धशतक की मदद से 106.07 की औसत से 2970 रन बनाए हैं। बता दें कि 54 पारियों के बाद उनका प्रथम श्रेणी का औसत 79.65 का है, जो कि डॉन ब्रैडमैन (95.14) के बाद दूसरे स्थान पर है।
ईरानी कप के लिए की टीमें इस प्रकार हैं:
शेष भारत:
मयंक अग्रवाल (कप्तान), एस घरामी, वाई जायसवाल, ए ईश्वरन, हार्विक देसाई, मुकेश कुमार, अतित सेठ, सी सकारिया, नवदीप सैनी, उपेंद्र यादव, एम मार्कंडे, सौरभ कुमार, आकाश दीप, बी इंद्रजीत, पुलकित नारंग, यश धुल
मध्य प्रदेश:
रजत पाटीदार, यश दुबे, हिमांशु मंत्री (विकेटकीपर), हर्ष गवली, शुभम शर्मा, वेंकटेश अय्यर, अक्षत रघुवंशी, अमन सोलंकी, कुमार कार्तिकेय, सारांश जैन, आवेश खान, अंकित कुशवाह, गौरव यादव, अनुभव अग्रवाल, मिहिर हिरवानी
यह भी पढ़ें: टिम साउदी ने तोड़ा धोनी का महारिकॉर्ड, अब टेस्ट में कैप्टन कूल के छक्कों से आगे निकलकर इतिहास रचने की ठानी