टीम इंडिया (Team India) के लिए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का अभियान काफी शानदार चल रहा है। उन्हें अब तक ग्रुप स्टेज के सभी 7 मुकाबलों में जीत मिली है। इसके साथ ही रोहित एंड कंपनी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने वाली पहली टीम बनी। भारत की इस सफलता में तेज गेंदबाजों का बड़ा योगदान रहा। खासतौर पर मोहम्मद शमी ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। वहीं, वर्ल्ड कप के बीच में घरेलू क्रिकेट सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 भी चल रही है। जिसमें एक युवा गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
21 साल के गेंदबाज ने दिखाया अपना दमखम
भारत में इस समय वर्ल्ड कप के साथ – साथ टी20 क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी खेला जा रहा है, जिसमें आय दिन खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। अब दिल्ली के युवा तेज गेंदबाज ने भी अपनी प्रतिभा से सभी का अटेंशन प्राप्त किया है।
हम बात कर रहे हैं मयंक यादव की, जिन्होंने अपनी तेज रफ़्तार गेंदों से बल्लेबाजों की नाक में दम किया हुआ है। शनिवार को पंजाब के खिलाफ खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मयंक ने पंजाब के खिलाफ 2 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने कई बार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फेंकी। उनकी एक गेंद तो 155 kmph की स्पीड की थी। इस प्रतिभा के चलते उन्हें जल्द ही टीम इंडिया (Team India) में जगह मिल सकती है।
लगातार दिखा रहे हैं अच्छा प्रदर्शन
मयंक यादव ने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2023 में खेले 4 मुकाबलों में 5 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, इससे पहले देवधर ट्रॉफी में भी उन्होंने नार्थ जोन के लिए कमाल की गेंदबाजी की थी। इसके अलावा वे आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स की स्क्वाड में शामिल हैं, लेकिन अभी तक उन्हें आईपीएल डेब्यू का मौका नहीं मिल सका है। हालांकि, उनका वर्तमान प्रदर्शन देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि आईपीएल 2024 के दौरान यह रफ़्तार का सौदागर एक्शन मोड में नजर आ सकता है।
प्रदर्शन की बात करें, तो मयंक ने अब तक खेले 12 लिस्ट ए मैचों में 28 विकेट और 10 टी20 में 12 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा एक 1 फर्स्ट क्लास मैच में उनके नाम 2 सफलताएं हैं।