Mayank Yadav : आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेले गए मैच में केएल राहुल की अगुवाई लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आरसीबी को उनके घर में 28 रनों के अंतर से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज किया। इसी जीत के साथ अंकतालिका में लखनऊ की टीम चौथे स्थान पर पहुँच गई है। अपने शानदार प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मयंक यादव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया, जिसके बाद मयंक यादव (Mayank Yadav) ने बातचीत के दौरान खुशी में बड़ा बयान दे दिया।
Mayank Yadav ने जीत के बाद दिया बड़ा बयान
इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें संस्करण में लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB vs LSG) के बीच खेले गए मुकाबले में मयंक यादव (Mayank Yadav) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स को 28 रनों के अंतर से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तेज गति के साथ-साथ बेहतर लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए मयंक यादव ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके,उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। अवॉर्ड पाने के बाद खुशी जाहीर करते हुए मयंक यादव ने कहा की,,
“लगातार 2 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतकर मुझे अच्छा महसूस हो रहा है,साथ ही मुझे इस बात की खुशी है की दोनों मुकाबले हमने जीत लिया। मेरा मुख्य लक्ष्य यह है की जितना संभव हो सके मुझे भारत के लिए खेलना है लेकिन मुझे लगता है की यह केवल शुरुआत है। मेरा पूरा ध्यान इसी पर केंद्रित है और यही मेरा मुख्य लक्ष्य है।”
यह भी पढ़ें : 21 चौके-22 छक्के, मयंक यादव की रफ्तार ने बल्लेबाजों के उड़ाये होश, अपने ही घर में RCB का ठंडा पड़ गया जोश
लखनऊ ने RCB को दी करारी हार
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और लखनऊ सुपर जाएंट्स (RCB vs LSG) के बीच खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने क्विंटन डि कॉक के 81 रन और निकोलस पूरन के 40 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 20 ओवर में 181 रन बना लिए। जवाब में आरसीबी की टीम 153 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और यह मुकाबला 28 रनों से गवां दिया। आरसीबी की ओर से महिपाल लैमरोर ने सर्वाधिक 33 रन बनाए,जबकि लखनऊ की ओर से मयंक यादव (Mayank Yadav) ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें ; ‘जब तक उन्हें पता….’ मैच जीतने के बाद केएल राहुल ने उड़ाया रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मजाक