Mayank Yadav : 6 अक्टूबर से भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत हो रही है, भारतीय टीम की चयन समिति ने सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम के दल का ऐलान कर दिया है। इस दौरान आईपीएल 2024 में अपने तेज गेंदबाजी से सबका दिल जीतने वाले युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) को भी टीम इंडिया (Team India) में चयनित किया गया है। हालांकि उनको लेकर फैंस के बीच इस समय खूब बातचीत हो रही है की इंजरी के चलते बाहर हो सकते है।
Mayank Yadav होंगे चोट की वजह से बाहर?

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए मयंक यादव (Mayank Yadav) को भारतीय टीम (Team India) के स्क्वाड में चयनित किए गए है। आईपीएल 2024 के दौरान लखनऊ सुपर जाएंट्स की तरफ से खेलते हुए कमाल की गेंदबाजी की थी। हालांकि 3 मैचों के बाद वह चोट की वजह से बाहर हो गए थे।
वह लगातार 150 किलोंमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते है। ऐसे में उनके चोटिल होने की संभावना रहती है, इस दौरान प्रशंसकों के बीच यह चर्चा बड़ी तेजी से चल रही है की अगर वह चोटिल हो जाते है तो उनकी जगह किस गेंदबाज की टीम इंडिया (Team India) में जगह मिल सकती है।
ये गेंदबाज करेगा टीम इंडिया में रिप्लेस

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की आगामी टी20 शृंखला में टीम इंडिया (Team India) के दल में चयनित धाकड़ तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) अगर चोटिल हो जाते है तो उनकी जगह टीम में किस गेंदबाज को शामिल किया जा सकता है? इसको लेकर प्रशंसकों के बीच बड़ी तेजी से चर्चा की जा रही है। कुछ फैंस का यह मानना है की मयंक यादव की जगह टीम में स्टार तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को टीम में शामिल किया जा सकता है।
मयंक यादव की तरह ही उमरान मलिक भी 150 किलोमीटर प्रतिघण्टे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते है, हालांकि वह लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे है। हालांकि प्रशंसकों का यह मानना है की उमरान मालिक युवा गेंदबाज मयंक के अच्छे रिप्लेस किए जा सकते है।
यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर के हेडकोच बनते ही इस धाकड़ खिलाड़ी के करियर पर लगा ग्रहण, सिर्फ IPL खेलता आएगा नजर