Mayank Yadav : मौजूदा समय में अमेरिका तथा वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हुए टीम इंडिया कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है। ग्रुप स्टेज के अपने पहले दो मैचों में जीत हासिल करते हुए टीम ने सुपर-8 में क्वालिफ़ाई करने की ओर अपने कदम बढ़ा लिए है। इस बीच भारत के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव इन दिनों प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे है, जिनकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है ऐसा कहा जा रहा है की जल्द ही उनकी टीम इंडिया (Team India) में एंट्री हो सकती है।
टीम इंडिया में जल्द शामिल हो सकते है Mayank Yadav

भारत के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाएंट्स की ओर से खेलते हुए तेज गति के साथ बेहतरीन लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए उन्होंने बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी से फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट खूब प्रभावित हुए थे।
ऐसा माना जा रहा था की पूरा आईपीएल सीजन वह खेलते तो उन्हे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भी टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिल सकती थी लेकिन वह आईपीएल के बीच सीजन में ही इंजरी के शिकार हो गए। इस समय में उनकी प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यह कहा जा रहा है की जल्द ही उन्हे टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल सकता है।
देखें वीडियो,
Mayank Yadav has been gearing up for the tour against Sri Lanka and Zimbabwe in July. pic.twitter.com/PZ7WS8mFo9
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 11, 2024
जल्द टीम इंडिया के लिए कर सकते है डेब्यू

टी20 विश्व कप 2024 के लिए चुने गए भारतीय दल में मयंक यादव (Mayank Yadav) को मुख्य स्क्वाड के साथ-साथ रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में भी जगह नहीं मिली है। फैंस का यह मानना है की जुलाई 2024 में जिम्बॉब्वे तथा श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 शृंखला में टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी का चयन किया जा सकता है।
आईपीएल 2024 में किया धमाकेदार प्रदर्शन

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने आईपीएल 2024 में अपनी टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स की ओर से खेलते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस सीजन 4 मैचों में लखनऊ टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान 14 रन देकर 3 विकेट हासिल करना इनका बेस्ट प्रदर्शन रहा। अपने शुरुआती दो मुकाबलों में यह प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे।
यह भी पढ़ें : “मैं बहुत गुस्सा हूं”, कनाडा के खिलाफ जीत के बाद बाबर आजम को आई भारत की याद, इस बात से हुए भयंकर नाराज