Meeting-Of-Jay-Shah-And-Rahul-Dravid-Major-Decisions-Taken-In-Many-Important-Matters

Jay Shah: हाल ही में संपन्न हुए वेस्टइंडीज दौरे में टीम इंडिया का प्रदर्शन उम्मीद मुताबिक अच्छा नहीं रहा। माना जा रहा था कि आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप को देखते हुए भारतीय खिलाड़ी कैरेबियाई टीम के खिलाफ अपना 100 फीसदी प्रदर्शन दिखाएंगे, मगर ऐसा नहीं हुआ। इससे टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई शायद काफी निराश है।

इसी बीच खबर आई है कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) के बीच ने मियामी में एक बैठक हुई, जिसमें नीली जर्सी वाली टीम से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

वेस्टइंडीज से मिली हार का असर?

Ind Vs Wi
Ind Vs Wi

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया को 3 – 2 से हार झेलनी पड़ी, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट पर काफी सवाल उठे। ऐसे में इस मीटिंग के तार भारतीय टीम की हार से भी जुड़े हो सकते हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम चयन से लेकर ग्राउंड प्लानिंग तक में गड़बड़ की। इतना ही नहीं हार्दिक ने श्रृंखला हारने के बाद गैरजिम्मेदाराना बयान भी दिया था, जो फैंस को बिलकुल रास नहीं आया।

हालांकि, कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस मीटिंग में आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 के कई अहम मामलों में बातचीत हुई, जिसमें खिलाड़ियों की फिटनेस भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: 10 की औसत से रन बनाने वाले इस बल्लेबाज को मिली आयरलैंड सीरीज में जगह, हर मैच में रहता है सुपर फ्लॉप

इस अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

Team India
Team India

एशिया कप 2023 बेहद करीब है, लेकिन अब तक भारतीय टीम का चयन नहीं हो सका है। ऐसे में बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह और टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ के बीच मीटिंग में खिलाड़ियों के चयन और फिटनेस पर बात हुई। आपको बता दें कि एशिया कप का आयोजन 30 अगस्त से 17 अगस्त तक पाकिस्तान और श्रीलंका में होगा। पाकिस्तान बांग्लादेश और नेपाल ने तो अपनी स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है।

टीम इंडिया एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 2 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी। इसके बाद उन्हें लीग स्टेज का दूसरा मुकाबला 4 सितम्बर को नेपाल के विरुद्ध खेलना है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 के लिए हुआ 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, तिलक-यशस्वी को मिला मौका, संजू सैमसन की हुई छुट्टी