वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लीग के सातवें मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियंस का विजय रथ जारी रहा तथा टीम अब भी WPL के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की टीम को प्रतियोगिता में अपनी पहली हार का भी सामना इसी मैच के दौरान करना पड़ा है। यह मैच नवी मुंबई के डीवाई पटेल स्टेडियम में खेला गया। लेकिन, इस मैच के बाद दिल्ली की कप्तान मैग लेनिंग (Meg Lanning) ने कुछ ऐसा बोल दिया है जो केएल राहुल के फैंस को ज्यादा अच्छी नहीं लगी होगी।
ऑरेंज कैप लेने के बाद दिया अजीब सा बयान
इस मैच में हार के बाद ऑरेंज कैप लेते समय दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मैग लेनिंग (Meg Lanning) ने बिना नाम लिए केएल राहुल पर निशाना साधते हुए कहा,
“मैं अपनी पारी के दूसरे भाग में हमारी बल्लेबाजी के लिए बहुत दोष लेती हूं। मैं अहम समय पर आउट हुई और शुरुआत में काफी गेंदें लीं। ऑरेंज कैप पहनने में मुझे थोड़ा अजीब लगता है।”
उनके इस बयान के बाद राहुल के फैंस उनसे नाखुश दिखाई दे रहे हैं। हालाँकि, मैग लेनिंग (Meg Lanning) ने यह भी कहा,
“12 ओवर के बाद हम इसी तरह की स्थिति में थे। मुंबई ने बेहतरीन गेंदबाजी की। पिच में निश्चित रूप से गेंदबाजों के लिए कुछ है, जो अच्छी बात है। आप शुरुआत से 180 को देखते हुए वहां नहीं जा सकते। साझेदारी बनाने की जरूरत है। जो हम आज नहीं कर पाए।
मुझे लगा कि रोड्रिग्स आगे निकले और गेंदबाजी पर आक्रमण किया। कैप्सी की शानदार गेंदबाजी। उम्मीद है कि मैं योगदान देना जारी रख सकती हूं और हमारे पास कुछ और जीतें हैं।”
ये रहा मैच का हाल
दिल्ली की मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजा का निर्णय लिया और खराब बल्लेबाजी के चलते मुंबई के सामने सिर्फ 106 रनों का ही लक्ष्य खड़ा कर सकी। मुंबई इंडियंस की टीम जीत के मजबूत इरादे से मैदान पर उतरी थी। यास्तिका भाटिया (41) और हेली मैथ्यूज (32) ने दिल्ली की लगभग तमाम गेंदबाजों को जमकर कूटा और पहले विकेट के लिए शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की। जिसके चलते 15 ओवर में ही मुंबई इंडियंस की टीम ने दो विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया और लीग में लगातार तीसरी जीत अपने नाम कर ली।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: जेमिमा ने लपका WPL का सबसे बेहतरीन कैच, दौड़ते हुए मुंह के बल डाइव लगाकर जमीन से 2 इंच ऊपर पकड़ी गेंद