Melbourne Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। यह मैच कई खिलाड़ियों के लिए आखिरी मैच साबित हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) के बाद टीम इंडिया के दो खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है।
हाल ही में भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्र अश्विन ने तीसरे मैच के बाद संन्यास की घोषणा कर दी थी। ऐसे में माना जा रहा है कि मेलबर्न टेस्ट के बाद ये दो खिलाड़ी अपने करियर को अलविदा कह सकते हैं। आइए जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी।
इन 2 खिलाड़ियों के लिए आखिरी साबित होगा मेलबर्न टेस्ट
1.रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे है। रोहित अपनी खराब बल्लेबाजी को लेकर आलोचकों के निशाने पर है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सभी को बेहद निराश किया है। रोहित के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। इस दौरे में वह एडिलेड टेस्ट में 3 और 6 रन बनाकर सस्ते में आउट हो घए। जबकि गाबा में सिर्फ 10 रन ही बना सके। वहीं मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट (Melbourne Test) की पहली पारी में वह महज 3 रन बनाकर ही चलते बने। रोहित के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है। शायद ही अब उन्हें आगे मौका मिले।
हिटमैन इन दिनों बेहद ही खराब फ़ॉर्म से जूझ रहे हैं और पिछली कई पारियों से वह 50 के आकड़े के भी करीब नहीं पहुँच पाए हैं। पिछले 6 टेस्ट मैचों में इनके नाम सिर्फ एक 50 है और इसके अलावा ये 8 मर्तबा दहाई के आकड़े के करीब भी नहीं पहुँच पाए हैं।
यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय नई टीम इंडिया का हुआ ऐलान, बाहर हुए सभी 7 फ्लॉप खिलाड़ी
2. मोहम्मद सिराज
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए भी ऑस्ट्रेलियाई दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें इनके खराब प्रदर्शन के लिए खरी-खोटी भी सुनाई गई है। आपको बता दें, इस सीरीज में सिराज विकेट लेने में असफल नजर आए हैं और इसके साथ ही वे काफी महंगे भी साबित हुए है। आपको बता दें, सिराज मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) में भी ज्यादा खास कमाल नहीं कर पाए है। ऐसे में माना जा रहा है कि सिराज को टीम से बाहर का रास्ता हमेशा के लिए दिखाया जा सकता है। इस श्रृंखला में मोहम्मद सिराज ने 4 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए हैं।
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार रेड्डी के शतक से खत्म हुआ इन 3 खिलाड़ियों का करियर, गंभीर-रोहित कभी नहीं देंगे मौका