मुम्बई- भारत सरकार द्वारा PUB-G को बैन किए जाने के बाद अक्षय कुमार ने एक स्वदेशी मल्टीप्लेयर गेम ‘FAU-G’ लॉन्च करने की घोषणा कर दी है।
अक्षय कुमार ने शुक्रवार शाम ट्वीट करके इस गेम का पोस्टर रिलीज किया और साथ ही इस गेम के बारे में कुछ खास बातें लोगों के साथ साझा कीं। FAU-G का पूरा मतलब है क्या तो बता दें की इसका गेम का पूरा नाम Fearless And United: Guards रखा गया है।
गेम के पोस्टर को देख ऐसा माना जा रहा है की ये PUBG के टक्कर का गेम हो सकता है।
वहीं अक्षय कुमार द्वारा गेम को लांच करते ही सोशल मीडिया पर तरह तरह के मजेदार मीम्स वायरल होने लगे। आइए आपको इन मीम्स से रूबरू कराते हैं।
तारीफ के साथ साथ हो रही टांग खिंचाई भी
अक्षय कुमार द्वारा लॉन्च किए गए इस गेम की काफी तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इसकी खूब प्रशंसा कर रहे हैं। तो कहीं टांग खिंचाई भी हो रही है।
हालांकि यूजर इंटरफेस के हिसाब से ये गेम किस हद तक पब-जी को टक्कर दे पाएगा, ये तो गेम लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा।
मालूम हो कि पब-जी भारत में सबसे लोकप्रिय मोबाइल मल्टीप्लेयर गेम्स में से था, जिसे हाल ही में बैन कर दिया गया है।
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर ना केवल नए गेम के बारे में जानकारी दी है बल्कि ये भी बताया की गेम से होने वाली कमाई में से 20 पर्सेंट नेट रेवेन्यू भारत के वीर ट्रस्ट को दिया जाएगा।
इस गेम के माध्यम से प्लेयर ना केवल मनोरंजन होगा बल्कि वह सैनिकों के बलिदानों के बारे में भी जानेंगे।