Bcci
BCCI

BCCI: टीम इंडिया गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का दूसरा सेमीफाइनल इंग्लैंड के खिलाफ गुयाना में खेलेगी। अगर वे इस मैच को जीत जाते हैं, तो शनिवार को खिताबी मुकाबले में उनका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। इस मेगा इवेंट के एक सप्ताह बाद ही नीली जर्सी वाली टीम को 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने ज़िम्बाब्वे दौरे पर जाना है।

खिलाड़ियों के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ युवा खिलाड़ियों को भेजने का निर्णय लिया है। हालांकि, 2 युवा खिलाड़ियों को चयनसमिति ने नजर अंदाज कर सभी को हैरान कर दिया है।

इन 2 खिलाड़ियों को किया नजरअंदाज

Ajit Agarkar
Ajit Agarkar

दरअसल, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं है। इसके अलावा वे किसी अन्य बड़े टूर्नामेंट में भी हिस्सा नहीं ले रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि इन दोनों को भी ज़िम्बाब्वे दौरे पर भेजा जा सकता है। मगर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने दोनों धाकड़ खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दिया है। सेलेक्टर्स ने आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले अन्य युवाओं को वरीयता दी है।

यह भी पढ़ें : श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान! हार्दिक बने कप्तान, इन 6 IPL स्टार की हुई एंट्री

BCCI से लिया था पंगा

Ishan Kishan
Ishan Kishan

आपको याद दिला दें कि ईशान किशन (Ishan Kishan) ने दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद वे अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ भी एक्शन मोड में नजर नहीं आए थे। वहीं, श्रेयस अय्यर ने चोट का बहाना बनाते हुए रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया। दोनों की इस हरकत से बीसीसीआई (BCCI) काफी नाराज हुई और उन्होंने ईशान और अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से ही बाहर कर दिया। वहीं, जिस तरह से उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है, लगता है उनका गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है।

अय्यर की हो सकती है वापसी

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

इसी बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जुलाई आखिर में श्रीलंका दौरे पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भारत की वनडे स्क्वाड में जगह दी जा सकती है। पीटीआई ने अपनी एक रिपोर्ट में बीसीसीआई (BCCI) के सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि श्रेयस अय्यर तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जा सकते हैं। हालांकि, ईशान किशन की वापसी को लेकर कोई अपडेट नहीं है। उनके जिम्बाब्वे के बाद श्रीलंका दौरे पर भी टीम इंडिया में शामिल होना मुश्किल नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें : फाइनल से पहले विराट कोहली ने किया टी20 से संन्यास का फैसला, बोले – ‘मजाक उड़ाते हैं इसलिए अब नहीं खेलना…

"