Rohit Sharma: पिछले साल आईपीएल 2024 को लेकर सभी फ्रेंचाइजी के बीच हुई ट्रेडिंग के दौरान काफी खलबली मची रही। सबसे अधिक सुर्खियां हार्दिक पांड्या ने बटोरी। दो साल तक गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने वाले टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर ने रातों-रात गुजरात का साथ छोड़ मुंबई इंडियंस का हाथ थाम लिया। इतना ही नहीं, इस फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाकर हार्दिक के कंधों पर यह जिम्मेदारी सौंप दी। इसी बीच टीम के हेड कोच मार्क बाउचर ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने हिटमैन से कप्तानी छिनने के पीछे के राज से पर्दाफाश किया है।
कप्तानी की शर्त पर टीम में लौटे थे हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 2-3 महीनों से सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहे हैं। दरअसल बीते नवंबर-दिसंबर के दौरान आईपीएल 2024 को लेकर हुई ट्रेडिंग के दौरान वह GT को छोड़ MI में शामिल हो गए थे। बता दें कि वह पहले भी मुंबई से खेल चुके हैं। साल 2022 में यह स्टार ऑलराउंडर गुजरात का हिस्सा बन गया था। ऐसी खबरें आई कि मुंबई में दुबारा लौटने से पहले उन्होंने मैनेजमेंट के सामने कप्तानी की शर्त रखी थी। शायद यही वजह है कि उनके आते ही फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से कप्तानी छीन ली।
यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट के बाद राहुल द्रविड़ ने लिया बड़ा फैसला, आखिरी 3 टेस्ट में इस खिलाड़ी को बाहर कर ईशान किशन की करवाई एंट्री
मार्क बाउचर ने Rohit Sharma को लेकर किया खुलासा
मुंबई इंडियंस द्वारा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा था। फैंस ने टीम मैनेजमेंट के इस फैसले की काफी आलोचना की थी। गौरतलब है कि रोहित ने अपनी कप्तानी में इस टीम को पांच बार चैंपियन बनाया था। ऐसे में उनके साथ इस तरह का सलूक कहीं से भी जायज नहीं था। वहीं टीम के हेड कोच ने इस पूरे मुद्दे पर बड़ा खुलासा किया है। पूर्व साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी मार्क बाउचर ने अपनी एक हालिया इंटरव्यू के दौरान बताया,
“मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से एक खेल से जुड़ा निर्णय था। हमने हार्दिक को एक खिलाड़ी के रूप में वापस लाने के लिए मौका देखा। मेरे लिए यह एक बदलाव का चरण है। भारत में बहुत से लोग समझ नहीं पाते हैं, लोग काफी भावुक हो जाते हैं, लेकिन आप भावनाओं को इससे दूर रखें। मुझे लगता है कि यह सिर्फ एक क्रिकेट से जुड़ा निर्णय है जो लिया गया था और मुझे लगता है कि यह एक खिलाड़ी के रूप में रोहित का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लेकर आएगा। बस उसे मैदान के अंदर जाकर आनंद लेने दें और अच्छी पारियां खेलने दें।”