MI vs CSK: आईपीएल 2025 का 38वां मुकाबला रविवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच खेला गया। जिसे हार्दिक पांड्या की आर्मी ने 9 विकेट से जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी के बदौलत 15.4 ओवर में 1 विकेट पर 177 रन बना डाले और मैच अपने नाम कर लिया।
रोहित- सूर्या का आया तूफान

सीएसके द्वारा (MI vs CSK) बनाए गए 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद शानदार थी। इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर रियान रिकल्टन के साथ पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद से अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया था। रोहित और रियान ने पहले विकेट के लिए 40 गेंदों पर 63 रन की दमदार साझेदारी करके एमआई की जीत की नींव रख दी थी।
हालांकि, 19 गेदों पर 24 रन बनाकर रियान पवेलियन लौट गए, लेकिन यहां से रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। रोहित ने सीएसके के खिलाफ 45 गेंदों पर नाबाद 76 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों पर तूफानी 68 रन बनाए, जिसके दम पर मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट के बड़े अंतर से यह मैच बड़ी आसानी से अपने नाम कर लिए। चेन्नई की ओर से रवींद्र जडेजा एकमात्र गेंदबाज रहे, जिन्होंने विकेट चटकाया था।
यह भी पढ़ें: RCB से मिली हार के बाद ठनका श्रेयस अय्यर का माथा, इस खिलाड़ी के सर फोड़ा हार का ठीकरा
चेन्नई के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) की शुरुआत बेहद खराब रही। युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने पहली ही गेंद पर रचिन रवींद्र को 5 रन के निजी स्कोर पर चलता कर दिया था। इसके बाद 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे और 20 वर्षीय शेख रशीद ने मिलकर चेन्नई की पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 22 गेंदों पर 41 रन की साझेदारी की। हालांकि, आईपीएल में अपना डेब्यू मैच खेल रहे आयुष 32 रन बनाकर दीपक चाहर का शिकार बने, तो शेख रशीद भी 19 रन बनाकर सैंटनर की गेंद पर आउट हो गए।
माही की आर्मी ने 63 रन तीन विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद अनुभवी शिवम दुबे और हरफनमौला रवींद्र जडेजा ने पारी को संभालना शुरू किया। शिवम और जडेजा ने चौथे विकेट के लिए 50 गेंदों पर 79 रन की साझेदारी की, लेकिन शिवम के आउट होने के बाद चेन्नई की पारी लड़खड़ा गई, जिसके कारण वह 20 ओवर में सिर्फ 176 रन ही बना सकी। शिवम दुबे ने 32 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली, तो जडेजा ने 35 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाए। वहीं, धोनी के बल्ले से मात्र 4 रन निकले। मुंबई की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किए थे तो दीपक चाहर, अश्विनी कुमार और मिचेल सैंटनर ने 1-1 विकेट चटकाया था।