MI vs GT: आईपीएल 2025 की दो सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच मुकाबला खेला गया। मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच के दौरान बारिश ने काफी बार खेल रोका, लेकिन आखिरकार गुजरात ने रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से शानदार जीत हासिल कर ली। आखिरी गेंद पर मेहमान टीम को एक रन की दरकार थी और उन्होंने उसे हासिल कर लिया। आइये आपको इस मुकाबले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
MI vs GT: गुजरात को मिली रोमांचक जीत

टॉस जीतकर गुजरात ने मुंबई को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया और उन्होंने 20 ओवर में 155/8 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसका पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। शानदार फॉर्म में चल रहे साईं सुदर्शन महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। हालाँकि, कप्तान शुभमन गिल ने जोस बटलर के साथ मिलकर 72 रन की पार्टनरशिप कर मैच में वापसी की।
14वें तक मैच पूरी तरह से गुजरात के पाले में दिख रहा था। मगर फिर बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा और जब मैच शुरू हुआ तो मुंबई के तेज गेंदबाजों ने गुजरात के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ कर रख दी। जसप्रीत बुमराह ने पहले गिल और फिर शाहरुख़ खान को क्लीन बोल्ड किया, जबकि ट्रेंट बोल्ट ने शेरफेन रदरफोर्ड और अश्विनी कुमार ने राशिद खान को चलता किया। यहां से मुंबई को जीत की खुशबु आनी शुरू हो गई थी। लेकिन मौसम ने फिर करवट ली और बारिश के कारण एक बार फिर मैच रोकना पड़ा।
बारिश ने पलटा पासा
18 ओवर के बाद गुजरात को 12 गेंदों में 24 रन चाहिए थे, जो हालातों को देखते हुए मुश्किल लग रहे थे। मगर बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा और गुजरात को 6 गेंदों में 15 रन का संशोषित लक्ष्य दिया गया, जिसे गुजरात ने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। यह मुकाबला सुपर ओवर तक भी जा सकता था। मगर हार्दिक पांड्या आखिरी रन के दौरान गुजरात के बल्लेबाज को रन आउट नहीं कर सके और गुजरात को जीत मिल गई। इसके साथ ही शुभमन की सेना 16 अंकों के साथ अंक तालिका के टॉप पर पहुंच गई है।
MI vs GT: खराब रही मुंबई की बल्लेबाजी
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत ही खराब हुई। रोहित शर्मा और रायन रिकलटन के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। रोहित ने 7 रन, जबकि रायन ने 2 रन बनाए। इसके बाद विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव ने अच्छा प्रदर्शन दिखते हुए अपनी टीम को दबाव से बाहर निकाला। मगर इन दोनों के आउट होते ही मुंबई की पारी एक बार फिर लड़खड़ाने लगी।
सूर्या ने 24 गेंदों पर 35 रन बनाए। वहीं, विल जैक्स टीम के टॉप रन स्कोरर रहे। उन्होंने 35 गेंदों पर 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इनके अलावा केवल कोर्बिन बॉश ही दहाई का आंकड़ा छूने में सफल हुए। उन्होंने 27 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
इस तरह मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 155/8 रन बनाए। गुजरात के लिए साई किशोर ने 2 विकेट लिए। उनके अलावा मोहम्मद सिराज, अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा, राशिद खान एवं गेराल्ड कोएट्जी को 1 – 1 सफलता मिली।
Read Also: CSK के गुनहगार होंगे बाहर, एमएस धोनी IPL 2025 के बाद लेंगे कड़ा एक्शन