Those Trolling Hardik Pandya Will Be Arrested
Those trolling Hardik Pandya will be arrested

Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। उन्हें अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। पहले गुजरात टाइटंस ने उन्हें हराया और इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें पटखनी दी।

इस खराब प्रदर्शन के बीच मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या को भी फैंस के भारी गुस्से का सामना करना पड़ा रहा है। मुंबई की टीम जहां भी मुकाबले खेलने जा रही है, वहां पांड्या को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो प्रशंसकों ने मर्यादा की हदें भी पार कर दी। मगर अब मुंबई को अपना अगला मैच सोमवार को अपने होम ग्राउडं वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है, जिसके लिए आयोजकों ने कमर कस ली है।

Hardik Pandya की ट्रॉल्लिंग करने वालों की खैर नहीं!

Hardik Pandya
Hardik Pandya

मुंबई इंडियंस को अपना अगला मैच 1 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है। फैंस का हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ बर्ताव देखते हुए इस मुकाबले के आयोजकों ने वानखड़े में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की है। मराठी समाचार पत्र ‘लोकमत मराठी’ के अनुसार, एमसीए ने इस मैच के सुरक्षा बढ़ा दी है और मैच के दौरान भीड़ पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मुकाबले के दौरान हार्दिक को परेशान करने या ट्रोल करने वाले किसी भी व्यक्ति को हिरासत में लिया जाएगा और स्टेडियम से बाहर भी निकाला जा सकता है। हालांकि, इसके बावजूद पुलिस के लिए दर्शकों को काबू में करना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली और गौतम गंभीर ने दूर किए गिल – शिकवे, हजारों लोगों के बीच एक दूसरे को लगाया गया गले, सामने आया वीडियो

रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने से खफा हैं फैंस

Hardik Pandya
Hardik Pandya

गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के टीम मैनजमेंट ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया था, जो पिछले लगभग एक दशक ने टीम की अगुवाई कर रहे थे। उनके स्थान पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कमान सौंपी गई। यह घटनाक्रम फैंस को कतई रास नहीं आया और वे पिछले 4 महीनों से सोशल मीडिया पर लगातार पांड्या को ट्रोल कर रहे थे। मगर अब आईपीएल शुरु होने से साथ ही यह ट्रोलिंग मैदान तक पहुंच गई है, जिसके चलते आयोजक हार्दिक पांड्या की सुरक्षा को लेकर चौंकन्ने हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की पारी को लेकर दिया बड़ा बयान, बोली हैरान करने वाली बात